Responsive Ad

बॉलीवुड क्वीन ने सोशल मीडिया पर शेयर की स्वरचित कविता, बोल- कहती हूं आसमान एक धोखा है....

मुंबई। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का लॉकडाउन में एक नया टैलेंट सामने आया है। कंगना रनौत ने हाल ही में एक कविता लिखी है, जिसका शीर्षक है 'आसमान'। कंगना ने हाल ही में इस कविता का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद से प्रशंसक इस पूरी कविता को सुनने के लिए उत्सुक थे। प्रशंसकों की इस उत्सुकता को देखते हुए कंगना ने सोमवार को इस कविता को अपनी आवाज में रिलीज किया है। टीम कंगना रनौत ने इस कविता का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 

सोशल मीडिया पर कंगना की इस कविता और प्रतिभा की जमकर तारीफ हो रही है। कविता के बोल है-'कहती हूं आसमान एक धोखा है। कहती हूं आसमान एक धोखा है। मुझे महसूस कर मेरी मोहब्बत,जो कभी गया ही नहीं, उसे ढूंढ पाओगे कैसे? एक हो जायेगे हम, गर बादलों से गिरती हुई मेरी बूंदों को अपने आसुओं में मिलने दोगे!डूब जाओगे मुझमें जो फिर मेरी मोहब्बत को झुठलाओगे  कैसे? कहती हूं मैं तन्हा हूं, न मकसद है न मोहब्बत।कभी सोचा है मैं रोज चांद-तारे लिए तेरी दहलीज पर खड़ा हूं। तूने कभी सर उठाकर देखा ही नहीं, तो तुझे अपने होने का यकीन दिलाऊं कैसे? कंगना रनौत की यह कविता वाकई दिल को छू लेने वाली है। इससे पहले भी कंगना ने मदर्स डे के मौके पर अपनी मां के लिए एक कविता लिखी थी, जिसे काफी पसंद भी किया गया था।

कंगना रनौत इन दिनों अपने परिवार के साथ मनाली में हैं। वह जल्द ही 'थलाइवी' में नजर आएंगी। यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है। इसके अलावा कंगना फिल्म 'तेजस' और 'धाकड़' में दिखाई देगी।

यह खबर भी पढ़े: ग्वालियर अग्निकांड: तीन मंजिला इमारत में लगी आग, एक ही परिवार के सात लोग जिन्दा जले

यह खबर भी पढ़े: पश्चिम बंगाल के करीब पहुंचा चक्रवाती तूफान "अम्पन", जिला प्रशासन अलर्ट, NDRF की दो टीमें तैनात



from Entertainment News https://ift.tt/3dZca6Q
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments