मॉडल कुब्रा सैत ने सेक्रेड गेम्स में कुक्कू की भूमिका से बनाई अपनी पहचान, बोलीं- अब मेकर्स मेरे पास आते हैं क्योंकि...

नई दिल्ली। अभिनेत्री, टीवी होस्ट और मॉडल कुब्रा सैत ने सुल्तान, रेडी और सिटी ऑफ लाइफ जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया के पहले शो 'सेक्रेड गेम्स' में कुक्कू की भूमिका निभाई हैं। इस शो में उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लव इंटरेस्ट का किरदार निभाया था।

फिलहाल कुब्रा वेबसीरीज इल्लीगल में काम कर रही हैं और वे खुश हैं कि ऑडियन्स उन्हें प्रयोगधर्मी रोल्स में देखना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि सेक्रेड गेम्स के बाद से मेरी जिंदगी काफी बदल गई है और मैं इसे काफी इंजॉय कर रही हूं। मेरे पास शिकायत करने की कोई वजह नहीं है। अब मेकर्स मेरे पास आते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं मुश्किल रोल को भी निभा सकती हूं।


मैंने सेक्रेड गेम्स के बाद से कोई रोल नहीं ठुकराया है। मैं काफी उत्साहित हूं क्योंकि एक्टिंग मेरे लिए प्लेग्राउंड है और मैं हर गेम में ज्यादा से ज्यादा प्वाइंट बनाना चाहती हूं। मैंने इल्लीगल में मास मर्डरर का किरदार निभाया है। जवानी जानेमन में बेस्ट फ्रेंड का किरदार निभाया था। स्टेट vs नानावती में मैंने 60 के दशक का एक किरदार निभाया था।


इसके अलावा डॉली, किट्टी और वो चमकते सितारे में भी मेरा रोल काफी अच्छा है। मुझे लगता है कि मेरी सिनेमाई यात्रा अच्छी रही है जिसमें काफी रेंज देखने को मिलती है. इसलिए मुझे किसी तरह का कोई गिला शिकवा नहीं है। आपको बता देें, कुब्रा एशिया की सर्वश्रेष्ठ एंकर्स में से एक हैं।
यह खबर भी पढ़े: ICU में भर्ती आशीष रॉय, मदद के लिए आगे आया ये फिल्मकार
from Entertainment News https://ift.tt/2yiyEjZ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments