Responsive Ad

रामायण की सीता ने बयां किया अपना दर्द, कहा- फीस बताने में तब भी शर्म आती थी और आज भी...

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से देशभर में तीसरा लॉकडाउन लगा हुआ है। इस दौरान लोगों का मनोरंजन करने के लिए टीवी पर रामायण सीरियल प्रसारित किया था। प्रचलित सीरियल रामायण टीवी पर दोबारा प्रसारित होकर खत्म हो चुका है। अब इस सीरियल की सीता यानि दीपिका चिखलिया काफी चर्चा में है। 

Deepika Chikhaliya

एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया न हाल ही में अपना दर्द बयां किया है। दीपिका ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कई खुलासे किये है। दरअसल, हाल ही में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 'रामायण' के निर्माता रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया था और कहा था कि 'नई पीढ़ी के लिए रामायण वरदान साबित हुआ है'। इसी मामले पर दीपिका ने बात की है। 

Deepika Chikhaliya

दीपिका ने बताया कि, 'दर्शकों ने तो खूब प्यार दिया, लेकिन उस वक्त सरकार की ओर से बेरुखी दिखाई गई। ना तो कभी कोई नैशनल अवॉर्ड मिला, ना ही कोई पद्म सम्मान। उस वक्त 'रामायण' में काम करने का मेहनताना भी इतना मामूली था कि तब भी बताने में शर्म आती थी और आज भी शर्म आती है'। उनका मानना है कि 'रामायण' को आज भी दर्शकों का इतना प्यार इसलिए मिल रहा, क्योंकि उस दौर में इस धारावाहिक से जुड़े हर शख्स ने जी-तोड़ मेहनत की थी। 

Deepika Chikhaliya

उन्होंने आगे कहा कि 'हम सभी कलाकारों ने पैसे के लिए कभी भी ऐसा कोई काम नहीं किया, जिससे दर्शक इमोशनली हर्ट हों'। हम अवॉर्ड मांग नहीं रहे हैं, लेकिन पॉइंट आउट जरूर कर रहे हैं कि अब मोदी सरकार ने जिस तरह रामायण सीरियल को एक बार फिर से दुनिया के सामने लाने का काम किया है। अब आगे मोदीजी को लगे की रामायण की टीम ने कल्चर और लिट्रेचर में कुछ काम किया है तो वो हमें पद्म सम्मानों से सम्मानित करने के बारे में सोचें'। 

यह खबर भी पढ़े: VIDEO: लॉकडाउन में शराब खरीदती दिखी रकुल प्रीत सिंह, फिर एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई



from Entertainment News https://ift.tt/2YKEJ3y
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments