Responsive Ad

भारत में रामायण की धूम, पाकिस्तान में इस शो ने मचाया तहलका, पाक पीएम ने भी किया था ट्वीट

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन में 'रामायण' का री-टेलिकास्ट सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में भी हिट रहा। वही दूसरी तरफ पाकिस्तान में भी एक शो है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। यह कोई पाकिस्तानी शो नहीं है, जबकि टर्किश ड्रामा है और इसका नाम Diriliş: Ertuğrul या अर्तरुल गाजी है। 

इस शो की लोकप्रियता के साथ ही अब इस शो के एक्टर Engin Altan Duzyatan को भी पाकिस्तान में काफी प्यार मिल रहा है। अभिनेता ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर पाकिस्तान की जनता की ओर से मिल रहे प्यार का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही पाकिस्तान में इस शो की लोकप्रियता के बारे में बताया है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो साझा कर पाकिस्तान के लोगों का धन्यवाद दिया। 

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि अर्तरुल ने पाकिस्तान के अन्य टेलीविजन शो रिकॉर्ड्स तोड़कर महज 18 दिनों में 100 मिलियन (100 करोड़) व्यूज हासिल किए हैं। वहीं, पाकिस्तानी सुपरस्टार मेहविश हयात ने इस एक्टर की लियोर्नाडो डीक्रेपियो से भी तुलना की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर यह बात कही है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इस शो की तारीफ की थी और लोगों से यह देखने की अपील की थी। उन्होंने कहना था यह शो उनकी कौम के लिए भी अच्छा है। इसमें ड्रामा के अलावा इस्लाम की संस्कृति, इत‍िहास, नैतिकता और मूल्यों को भी दिखाया गया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Yakında...

A post shared by Engin Altan Duzyatan (@enginaltandzytn) on

आपको बता दें कि इस शो के पांच सीजन आ चुके हैं और इसके कुल 150 एप‍िसोड्स हैं। शो के पहले एप‍िसोड को दिसंबर 2014 में तुर्की के टीआरटी 1 चैनल पर प्रीमियर किया गया था। ये एक साल पुराना शो अब पाकिस्तान में काफी पसंद किया जा रहा है।

यह खबर भी पढ़े: VIDEO: लॉकडाउन में अमिताभ बच्चन 3535वें ट्वीट में की साइकिल से सैर करने की बात



from Entertainment News https://ift.tt/3cQ7jEx
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments