Responsive Ad

देवोलीना-पारस के किए कमेंट्स पर शहनाज का आया रिएक्शन, बोलीं- उनकी सोच को नहीं बदल सकती हूं

नई दिल्ली। बिग बॉस 13 की समाप्ति तो हो गई है लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी दर्शकों के दिलों में अभी भी बसी हुई है। शो के दौरान घर में दोनों के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। ये जोड़ी दर्शकों को इतनी पसंद आई कि लोगों ने इस जोड़ी को 'सिडनाज' का नाम दे दिया था।

Shahnaz Gill

वही दूसरी तरफ शो से जुडे़ पारस छाबड़ा और देवोलीना भट्टाचार्जी ने कई बार शहनाज पर कमेंट्स किए हैं। अब इस इस पर रिएक्ट करते हुए शहनाज ने कहा कि उन्हें इस सभी चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शहनाज ने कहा- मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन मेरे बारे में क्या कह रहा है। मैं उनकी सोच को नहीं बदल सकती हूं।  

Shahnaz Gill

मैंने बिग बॉस हाउस में इन सबका काफी अनुभव किया है। इसलिए मुझे पता है हर कोई कहने में सक्षम है। ये उनकी पर्सनैलिटी को दिखाता है। मेरा कुछ नहीं जा रहा है। मैं किसी को जवाब नहीं देना चाहती। मुझे तब बुरा लगता है जब वो मेरे फैंस को टारगेट करते हैं। उनको कुछ मत बोलो. मुझे जो मर्जी बोल दो।  

Shahnaz Gill

Shahnaz Gill

Shahnaz Gill

मैं अब स्ट्रॉन्ग बन गई हूं। मुझे पता है किससे बात नहीं करनी है। वे मुझे पसंद नहीं करते इसका मैं कुछ नहीं कर सकती। मेरे फैंस मुझे बेहद प्यार करते हैं। बिग बॉस 13 और मुझसे शादी करोगे जैसे शोज करने के बाद शहनाज का कहना है कि वे मैच्योर हो गई हैं। बकौल शहनाज, मुझे दुनियादारी की समझ आ गई है। बिग बॉस मेरा सपना था और मुझसे शादी करोगे में मेरा दिल नहीं था। एक समय बाद जो भी लड़के शो में आ रहे थे उन्हें देख मैं इरीटेट हो रही थी।  इस शो को करने का मुझे पछतावा है। 

यह खबर भी पढ़े: शराब के लिए कतार में खड़ी लड़कियों का राम गोपाल वर्मा ने उड़ाया मजाक, फिर सोना मोहपात्रा ने दिया ये जवाब



from Entertainment News https://ift.tt/2L2rums
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments