Responsive Ad

रेडी में छोटे अमर चौधरी का किरदार निभाने वाले मोहित बघेल का निधन, परिणीति ने लिखा इमोशनल पोस्ट

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'रेडी' में छोटे अमर चौधरी का किरदार निभाने वाले मोहित बघेल का शनिवार को निधन हो गया। मोहित के निधन की खबर सुनकर सभी दुखी हैं। बता दें कि मोहित और ये रिश्ता क्या कहलाता है के एक्टर रोहन मेहरा काफी अच्छे दोस्त थे। मोहित के जाने पर रोहन ने उनके लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

Mohit Baghel

रोहन ने मोहित के साथ फोटो शेयर कर लिखा, 'मेरा एकमात्र ऐसा दोस्त जिस पर मैं भरोसा कर सकता था वह हमेशा के लिए चला गया। मुझे बिल्कुल विश्वास ही नहीं हो रहा है। मुझे आज भी याद है जब हम 7 साल पहले फिल्म युवा के शूट के दौरान मिले थे और कैसे कम ही समय में एक दूसरे के साथ घुलमिल गए थे। सीक्रेट शेयर करने से लेकर एक दूसरे का सपोर्ट करने तक, तुम हमेशा मेरे लिए भाई थे। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दें। मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा। हो सके तो लौट आओ।'

मोहित के निधन पर दुख जताते हुए परिणीति ने लिखा, 'जितने लोगों के संग काम किया उनमें बेहतरीन इंसानों में से थे। खुश, पॉजिटिव और हमेशा मोटिवेटेड, लव यू मोहित। RIP'

Mohit Baghel

आपको बता दें कि मोहित का जन्म 7 जून, 1993 को उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुआ था। मोहित ने अपने करियर की शुरुआत 'छोटे मियां' कॉमेडी शो से की थी। मोहित को फिल्म रेडी से अच्छी पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके बाद मोहित फिल्म 'जबरिया जोड़ी' में भी नजर आए थे।

यह खबर भी पढ़े: टाइगर-कीर्ति की डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' को हुए 6 साल पूरे, एक्ट्रेस ने लिखा- छठवीं एनिवर्सरी मुबारक टाइगी



from Entertainment News https://ift.tt/2LQHRDj
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments