Responsive Ad

लॉकडाउन में संजय दत्त से दूर हैं मान्यता, बोलीं- हम साथ होते तो चीजें ज्यादा आसान होतीं

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसके कारण अभिनेता संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त उनके साथ नहीं है। मान्यता ने कहा, "लॉकडाउन में अगर हम साथ होते तो चीजें ज्यादा आसान होतीं।" दरअसल, मान्यता अपने दोनों बच्चों शहरान दत्त और इकरा दत्त के साथ दुबई में फंसी हुई हैं।  

Manyata Dutt

संजय दत्त से दूर रहने को लेकर मान्यता कहती हैं, "मैं इच्छा थी कि काश मेरा पूरा परिवार लॉकडाउन में साथ होता। हम दो अलग-अलग देशों में ना होते। चीजें आसान होती और संजू अपने बच्चों के साथ एक बहुत ही शानदार समय बिता पाते।"

Manyata Dutt

मान्यता ने आगे कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि मैं घर नहीं हूं। ये एकदम अचानक हुआ। मुझे ‌थोड़ा बुरा अभी लग रहा है। लेकिन क्या करें यही सबकुछ खत्म नहीं होता। हम इसे भी खुशहाल बनाने की बनाने की कोशिश करते हैं। 

Manyata Dutt

मान्यता ने संजय के बारें में बात करते हुए बताया कि अब वो काफी शांत हो गए हैं। सालों तक उनके दिमाग पर अन्यान्य तरह की चीजों की खुमारी रही। अब वो समय गुजर चुका है। मुझे लगता है शायद इसमें उम्र की भी एक भूमिका है।  मैं जिस संजू को सालों पहले जानती थी अब वो इंसान पूरी तरह से व्यवस्थित हो चुका है। 

यह खबर भी पढ़े: 'रेडी' में छोटे अमर चौधरी का किरदार निभाने वाले मोहित बघेल का निधन, परिणीति ने लिखा इमोशनल पोस्ट



from Entertainment News https://ift.tt/2TxELby
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments