प्रियंका चोपड़ा ने फैंस को दिखाई सन बाथ लेने की असलियत, धूप में परेशान लेटी नजर आईं
लॉकडाउन के बाद से ही प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट शेयर कर फैंस को एंटरटेन कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें पहली में तो वो बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं वहीं दूसरी में वो आम लोगों की तरह लेटी हुई हैं।
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शनिवार को दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'एक्सपेक्टेशन (उम्मीद) बनाम रियलिटी (असलियत)'। उम्मीद की तस्वीर में प्रियंका पिंक मोनोकनी के साथ डार्क केट आई सनग्लासेज पहनी नजर आ रही हैं, वहीं असलियत में वो क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहनकर मुंह ढाके हुए धूप में परेशान लेटी दिख रही हैं। दरअसल प्रियंका इसके जरिए दिखा रही हैं कि लोगों को लगता है कि सनबाथ लेते हुए वो ग्लैमरस लगती हैं मगर असलियत में ऐसा नहीं होता। प्रियंका की ये तस्वीरें उनकी स्टाइलिस्ट दिव्या ज्योति ने क्लिक की है।
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों कैलिफॉर्निया में पति निक जोनस और दिव्या ज्योति के परिवार के साथ ही समय बिता रही हैं। एक्ट्रेस लगातार ही अपनी खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीरें और वीडियोज भी फैंस के साथ शेयर कर रही हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zZk8Ot
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments