Responsive Ad

भारतीय क्रिकेटर के साथ नजदीकियां बढ़ा रही है मोनिका बेदी ! इससे पहले अंडरवर्ल्ड अबू सलेम के साथ था रिलेशनशिप

डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस व बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट मोनिका बेदी फिलहाल एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर के साथ अच्छा समय बिता रही हैं और सभी इस उधेड़बुन में लगे हुए है कि कही कोई खिचड़ी तो नहीं पाक रही हैंl पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन और अभिनेत्री मोनिका बेदी को लेकर नई खबर सामने आई हैं। मोनिका और अजहरुद्दीन एक दूसरे के साथ घूम रहे हैं।

Monica Bedi

अजहरुद्दीन ने इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी से शादी रचाई थी। वहीं अब चर्चा जोरों पर हैं कि मोनिका के साथ अजहरुद्दीन काफी क्लोज आते जा रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि मोनिका और अजहरुद्दीन इन दिनों एक दूसरे के साथ खूब टाइम स्पेंड कर रहे हैं। दोनों वास्तव में करीबी दोस्त हैं। 

Monica Bedi

स्पॉटबॉय में छपी खबर के अनुसार दोनों में करीबी दोस्त हैं और दोनों में एक अच्छी दोस्ती हो गई हैl एक-दूसरे की कंपनी में बहुत समय बिताते हैं। अब तक उन्होंने केवल अपने करीबी दोस्तों को दोस्ती के बारे में बताकर रखा है। 

Monica Bedi

वही, मोनिका बेदी के करीबी एक सूत्र ने बताया कि वह अजहरुद्दीन से संजय निरुपम के जरिए मिलीं और अब तीनों अच्छे दोस्त हैं। एक सूत्र से पता चला है कि मोनिका बेदी अजहर की तरफ से खास मेहमान थीं और उन्होंने अजहरुद्दीन और नौरेन के बेटे, असदुद्दीन की हैदराबाद में हुई शादी में भाग लिया था। फोन कॉल और टेक्स्ट मैसेज के बावजूद मोनिका बेदी ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया हैं।

Monica Bedi

गौरतलब है कि अजहर का विवाह पहले नौरीन से हुआ थाl जिससे उनके दो बेटे असद और अयाज हैं। यह शादी 9 साल चलीl इसके बाद उन्होंने नौरीन को तलाक दे दिया। फिर उन्होंने 1996 में संगीता बिजलानी से शादी कर ली लेकिन वह भी आखिरी नहीं रही और 2010 में वे अलग हो गए। 

Monica Bedi

जबकि अजहरुद्दीन की अभिनेत्री मोनिका बेदी के साथ नई दोस्ती बन रही हैl अब देखना हैं कि आगे क्या होता हैं। मोनिका बेदी बॉलीवुड की एक्ट्रेस रह चुकी हैं और कई सफल फिल्मों में काम कर चुकी हैंl मोनिका बेदी का एक काला इतिहास भी रहा हैंl मोनिका बेदी के अंडरवर्ल्ड अबू सलेम के साथ रिश्तों से सभी वाकिफ हैं। 

Monica Bedi

ये किस्सा है साल 1998 का जब पहली बार मोनिका की बात अबु सलेम से हुई थी। उस वक्त मोनिका दुबई में थी जब उन्हें अबु सलेम का कॉल आया था। अबु सलेम ने कॉल कर खुद को एक कारोबारी बताया और मोनिका को स्टेज शो करने का ऑफर दिया था। 

Monica Bedi

इस शो के बाद भी दोनों एक दूसरे से बातें किया करते। वहीं मोनिका को सलेम की आवाज इतनी पसंद आने लगीं कि वो उनसे बात किए बिना रह नहीं पाती। वो रोज उनके कॉल का इंतजार किया करतीं। वहीं एक इंटरव्यू के वक्त मोनिका ने खुद बताया था कि 'मुझे लगता था कि कहीं न कहीं हम-दोनों के बीच कोई कनेक्शन जरूर है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि किसी शख्स से फोन पर बातें करते-करते मैं उसे इस कदर पसंद करने लगूंगी कि बिना बात के रहा नहीं जाएगा।' 

Monica Bedi

वहीं मोनिका ने आगे बताया कि 'उन्होंने अपना नाम मुझे अर्सलान अली बताया था। दुबई से वापस आने के बाद मैंने उनको कई बार मुंबई बुलाया लेकिन किसी ना किसी वजह से वो इस बात को टाल दिया करते।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Life is short and the world is wide. I better get started. #TravelDiaries

A post shared by Monica Bedi (@memonicabedi) on

'फिर जब मैं दुबई गई तो वो मुझे वहां से आने नहीं देना चाहते थे। वहीं हम दोनों जब साथ रहने लगें तो मुझे इस बात का एहसास हुआ कि वो मेरे लिए नहीं बने हैं। लेकिन वो ये बात मानने को तैयार ही नहीं थे और फिर वो मनहूस घड़ी आ गई जिसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। ये किस्सा है 18 सितंबर 2002 का, जब हम पुर्तगाल में गिरफ्तार हुए और अलग भी। आपको बता दें कि इस दौरान मोनिका को फर्जी पासपोर्ट के लिए 4 साल की सजा हुई थी। 

यह खबर भी पढ़े: Lockdown के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के करीब 1100 लोगों की घर वापसी के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन, आज पहुंचेगी पटना

यह खबर भी पढ़े: उत्तराखंड: 4 मई से मिलेगी Lockdown में राहत, अंतरजनपदीय वाहनों की आवाजाही में भी मिलेंगी छूट

ऐसी ही ताजा खबरों व अपडेट के लिए डाउनलोड करे संजीवनी टुडे एप



from Entertainment News https://ift.tt/2WgaoXK
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments