Responsive Ad

दिवाली पर जल गया था अमिताभ बच्चन का हाथ, अब उंगलियों से दिखाई क्रिएटिविटी

मुंबई। हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर बताया है कि कैसे एक बार उन्होंने पटाखे से अपना हाथ जला लिया था। उन्होंने अपनी उंगलियों की एक झलक शेयर की है। तस्वीर में बिग बी अपनी हाथ की परछाई से कोई आकृति बनाने की कोशिश कर रहे हैं। 

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर लिखा-'हाथों की उंगलियां... फिर से जोड़ने के मामले में तकनीकी रूप से मानव शरीर का सबसे जटिल हिस्सा है.. उन्हें लगातार चलाते रहना जरूरी है, अगर ऐसा नहीं किया तो वे सख्त हो जाएंगी... मुझे पता है... कुछ साल पहले दिवाली बम की वजह से जब मेरे हाथ में चोट लगी था.... तब मेरे अंगूठे को तर्जनी तक चलाने के लिए मुझे 2 महीने का इंतजार करना पड़ा था। लेकिन देखो, जब वे (उंगलियां) काम कर रही होती हैं तो क्या कर सकती हैं... रचनात्मकता...।' 

उन्होंने अपने ब्लॉग पर भी इस घटना का जिक्र किया। साथ ही कुछ अन्य तस्वीरें भी शेयर की है। इससे पहले सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'डॉन' के 42 साल पूरे होने पर भी खुशी जाहिर की थी। अमिताभ ने तस्वीर शेयर कर बताया था कि फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 

अमिताभ इस साल कई फिल्मों में नजर आएंगे, जिसमें रूमी जाफरी की फिल्म 'चेहरे', शूजित सरकार की 'गुलाबो सिताबो', नागराज मंजुले की 'झुंड' और अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' शामिल हैं। 'गुलाबो सिताबो' अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना भी नजर आएंगे।

यह खबर भी पढ़े: बदहाल प्रवासी श्रमिकों की स्थिति पर प्रियंका ने मोदी सरकार पर साधा निशान

यह खबर भी पढ़े: महाराष्ट्र में 44 कोरोना मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढक़र हुई 27,524

ऐसी ही ताजा खबरों व अपडेट के लिए डाउनलोड करे संजीवनी टुडे एप



from Entertainment News https://ift.tt/2T8YQVc
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments