Responsive Ad

अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के होठों का ट्रोलर्स ने उड़ाया मजाक, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां में छाए हुए है। अर्जुन ने पिछले साल अपनी पत्नी मेहर जेसिया को तलाक देने के बाद मॉडल और एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के साथ है। दोनों लगातार चर्चा में है। हाल ही में ग्रैबिएला ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों के कारण यूजर्स उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

Gabriella Demetriades


गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के होठों को देखकर ट्रोलर्स अजीबोगरीब कमेंट कर रहे है। ग्रैबिएला की फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कभी-कभी मुझे आपके होंठ अजीब से दिखते हैं। ऐसा क्यों है?' यूजर्स के इन सवालों पर वह नाराज होने के बजाय शांत होकर उनका करारा जवाब दिया। ग्रैबिएला ने लिखा, 'मैं इस विषय पर अपने माता-पिता से बात करूंगी और इसे हल करने की कोशिश करूंगी।'

ग्रैबिएला का जवाब पर यूजर ने फिर कमेंट किया और उनकी तारीफ करने लगे। उन्होंने लिखा कि नहीं ऐसा मत करना, क्योंकि ये नेचुरल हैं। हां कभी-कभी ये अजीब लगते हैं, नहीं तो ये काफी सुंदर और क्यूट हैं। हालांकि, इसके बाद ग्रैबिएला ने कोई रिएक्शन नहीं दिया। आपको बता दें कि ग्रैबिएला अपने हॉट और बोल्ड अंदाज के चलते सुर्खियों में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते है, जिसके कारण वह ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती है। उनको ट्रोलर्स से निपटना उन्हें बखूबी आता है।

Gabriella Demetriades

पिछले दिनों 'मदर्स डे' है इस मौके पर अर्जुन ने अपनी गर्लफ्रेंड को इस खास दिन की बधाई दी थी। मां बनने के बाद यह उनका पहला मदर्स डे है। लेकिन यह बात उनकी एक इंस्टग्राम फॉलोअर को पसंद नहीं आई और उन्हें ट्रोल करने लगी। अर्जुन ने भी यूजर्स को करारा जवाब दिया।

Arjun Rampals girlfriend Gabriella

अर्जुन ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'वह एक नई मां हैं और एक बहुत अच्छी है। हैप्पी फर्स्ट मदर्स डे, आपसे प्यार करता हूं।' अर्जन की इस पोस्ट कई प्रकार के कमेंट आ रहे है। एक यूजर ने लिखा, 'ईश्वर सर्वोच्च है। यदि आपको एहसास नहीं है कि आप जो कर रहे हैं वह गलत है और अपनी पहली पत्नी को अपमानित करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करना बंद कर दें और यदि ऐसा करने के लिए आपके आसपास का कोई व्यक्ति आपको प्रभावित कर रहा है, तो जान लें वह भगवान हस्तक्षेप करेगा। भगवान के पास ऐसी चीजों का न्याय करने और लोगों को विनम्र करने का तरीका भी है। ईश्वर से डरो।'

अर्जुन से 15 साल छोटी गर्लफ्रेंड बिना शादी बनने वाली हैं मां, एक्स-वाइफ कर रही बेबी शॅावर की तैयारी

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Z30xrk
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments