Responsive Ad

जायरा वसीम ने ट्रोलर्स को दिया जवाब, बोली- आपके शब्द किसी की जिंदगी...

नई दिल्ली । जायरा वसीम आखरी बार मोटिवेशल स्पीकल आयशा चौधरी की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आई। यह फिल्म 11 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और रोहित सराफ नजर आए थे। जायरा ने काफी समय पहले ही बॉलीवुड को अलविदा कह दिया हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं। 

Zaira Wasim

इस बीच जायरा वसीम ने एक पोस्ट लिखा है, जो कि काफी वायरल हो रहा है।  इस पोस्ट में जायरा वसीम ने ट्रोलर्स को निशाने पर लिखते हुए उन्हें अपने शब्दों का इस्तेमाल करने से पहले सोचने की सलाह दी है। जायरा वसीम ने अपने इस ट्वीट में बताया है कि कैसे कई बार ऐसे नफरत भरे ट्वीट्स उन्हें प्रभावित करते हैं और हर किसी में इतनी सहनशक्ति नहीं होती कि वह इस तरह के क्रिटिसिज्म को आसानी से झेल ले। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zaira Wasim (@zairawasim_) on

जायरा वसीम ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'हम काफी समय तक अपने शब्दों की ताकत से अनजान रहे हैं। हम बिना सोच समझे बातें बोलना शुरू कर देते हैं। बहुत कम लोग हैं जिन्हें यह एहसास होता है कि उनके शब्दों, प्रतिक्रियाओं और घटिया मजाक से लोग पर क्या असर पड़ता है। 

Zaira Wasim

कल्पना करिए उस शख्स के बारे में जो आपकी वजह से सिर्फ ये सोचता रहता है कि वह एक लूजर है। आपके एक जोक, आपके एक मीम, आपके एक कमेंट की वजह से जो आपको आपके फॉलोअर्स की वजह से बहुत कूल लगता है'। 

Zaira Wasim

आपके शब्द किसी के दिल के टूटने की वजह बन सकते हैं। कोई आपके शब्दों के चलते रातभर रो सकता है। यह किसी को ट्रॉमा दे सकता है या फिर किसी को जिंदगी भर ना भुलाया जा सकने वाला जख्म दे सकता है'।

Zaira Wasim

इसके अलावा जायरा वसीन ने अपने इस पोस्ट में ट्रोलर्स को लेकर और भी ढेर सारी बातें लिखी हैं। सोशल मीडिया पर जायरा वसीम की पोस्ट काफी वायरल हो रही है। कई सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

यह खबर भी पढ़े: Lockdown: आमिर खान ने किए ग्रे हेयर, बेटी इरा खान ने शेयर की फोटो



from Entertainment News https://ift.tt/2Yv0i7U
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments