Responsive Ad

सिद्धार्थ शुक्ला संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बोलीं रश्मि देसाई, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली । बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई और विनर सिद्धार्थ शुक्ला शो में अक्सर लड़ते दिखाई दिए। लेकिन शो से बाहर आने के बाद रश्मि ने सिद्धार्थ के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की है। बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक अब रश्मि ने सिद्धार्थ संग अपने रिश्ते को लेकर बातचीत की है। 

rashmi

रश्मि ने कहा- हां, अब सब ठीक है। अगर मैं पार्टी में सिद्धार्थ से टकराती हूं, तो मैं निश्चित रूप से उसे ग्रीट करूंगी और बातचीत करूंगी। फिनाले का साथ-साथ सब कुछ अच्छे तरीके से खत्म हुआ। 

rashmi

शो के दौरान जब फैमिली वीक वाला टास्क हुआ था तो सिद्धार्थ ने रश्मि को संभाला था। फैंस को ये काफी पसंद आया था। इस पर रश्मि ने कहा, " ये सुंदर था। शो में हमारे बीच चीजें ऊपर-नीचे जरूर हुईं, लेकिन हमने कुछ मजेदार पल भी बिताए। सिद्धार्थ और मैं, दोनों हेडस्ट्रॉन्ग लोग हैं''। 

rashmi

रश्मि ने आगे कहा, 'एक समय ऐसा था जब मैं शो छोड़ना चाहती थी, लेकिन मुझे पता था कि मैंने एक कमिटमेंट दिया है। मुझे हर घरवाले को भी शुक्रिया कहना है क्योंकि उस वक्त सभी ने मुझे अपना स्पेस दिया। हम सभी ने बहुत मजा किया।'

यह खबर भी पढ़े: जायरा वसीम ने ट्रोलर्स को दिया जवाब, बोली- आपके शब्द किसी की जिंदगी...



from Entertainment News https://ift.tt/35sjgh1
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments