Lockdown: आमिर खान ने किए ग्रे हेयर, बेटी इरा खान ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली। लॉकडाउन में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का नया लुक सामने आया है। जिसमें वह एकदम फिट और स्लीम दिख रहे हैं, जिसे देखकर उनके फैंस भी दंग हैं। इस लुक में आमिर के ग्रे हेयर दिख रहे हैं, जिसमें वह बहुत जच रहे हैं।
आमिर के इस नए लुक को उनकी बेटी ईरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इरा खान द्वारा शेयर की गई इस फोटो में इरा, आमिर खान के साथ किरण राव और 'मिसेज सीरियल किलर' एक्ट्रेस और आमिर की भतीजी जायन मारी खान भी नजर आ रही हैं। फोटो में आमिर को ग्रे सूट और ब्राउन पैंट के साथ सफेद शर्ट पहने देखा गया था।
इस फोटो को शेयर करते हुए इरा ने जैन खान को उनकी बॉलीवुड डेब्यू की शुभकामनाएं दी है। इस फोटो को शेयर करते हुए इरा ने लिखा, "और यह शुरू हो जाता है! मैं तुमसे प्यार करती हूं जायन खान और मुझे तुम पर गर्व है और तुम्हारे लिए खुश हूं। 'मिसेज सीरियल किलर'।
बता दें कि आमिर ने जायन मारी खान की डेब्यू मूवी मिसेस सीरियल किलर की प्रीमियर को अटेंड किया। ऐसे में यहां आमिर सूट बूट पहने नजर आए तो वहीं उनकी बेटी इरा भी पीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी। लॉकडाउन के चलते आमिर ने घर पर ही परिवार के साथ इस फिल्म को एन्जॉय किया और लॉकडाउन नियमों का पूरी तरह से पालन किया है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिलिक्स ने अपनी नई फिल्म मिसेज सीरियल किलर 1 मई के दिन रिलीज कर दी है। इस वेब सीरीज में जैकलीन फर्नांडिस, मनोज बाजपेयी और मोहित रैना जैसे मंझे हुए कलाकार के साथ जैन खान भी हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान इसके सभी स्टार्स ने लोगों को अपने-अपने किरदार के बारे में जानकारी दी थी। जैकलीन ने बताया था कि वह इस फिल्म में उनका किरदार एक ऐसी महिला का है, जो मुश्किल में फंसे अपने पति को निकालने के लिए मिसेज सीरियल किलर बन जाती है।
यह खबर भी पढ़े: उत्तर रामायण के आखिरी एपिसोड को देख भावुक हुए फैन, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा लव-कुश
from Entertainment News https://ift.tt/2xs0MR5
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments