गीतकार, सिंगर और एक्टर लिटिल रिचर्ड का 87 साल की उम्र में निधन
डेस्क। अमेरिका के मशहूर गीतकार, सिंगर और एक्टर लिटिल रिचर्ड का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिचर्ड काफी समय से बीमार थे। उनके करीबी ने बताया कि रिचर्ड की मौत बोन कैंसर से हुई।
बता दें कि लिटिल रिचर्ड का एलमब 'रॉक एंड रोल' इस कदर मशहूर हुआ कि वो किसी जॉनर में फिट होने के बजाए अपना नया ट्रेंड शुरू कर दिया। इसके बाद से उनको लोग रॉक एंड रोलर नाम से जानने लगे। उनके नाम पर ही यह जॉनर शुरू हो गया।
Little Richard, who was known for his flamboyant and energetic performances, has died. This old "Tutti Fruitti" will miss his style and flair. Play the keys among the stars now, sir. You will be missed.
— George Takei (@GeorgeTakei) May 9, 2020
I met Little Richard when I was 13 or 14 at Aunt Kizzy’s in Marina Del Ray. The advice he gave me is invaluable. He was such a class act and I will never forget the time I sat at his table and he talked to me like I was his little bro. RIP Little Richard
— Tevin Campbell (@tevincampbelll) May 9, 2020
फैन्स उनके पियानो बजाने के अंदाज के दीवाने थे। इसके अलावा उनकी हेयर स्टाइल और पहनावा काफी पसंद किया जाता था। उल्लेखनीय कि लिटिल रिचर्ड के बारे में सबसे खास बात ये है कि वो युवा और एक पीढ़ी पहले दोनों में ही समान रूप से मशहूर हैं। रैपर से लेकर ओपेरा गाने वालों तक में उनकी ख्याति बराबर रूप से थी।
#LittleRichard was a genius, pure and simple. He paved the way for (code for he was ripped off by)so many artists. Watch his YouTube performances to see what I mean. I met him on "Down and Out in Beverly Hills", in which he was hilarious. What a legacy. God bless you, Richard. https://t.co/Mz9UPzwYth
— bettemidler (@BetteMidler) May 9, 2020
The Originator. The innovator. The musician, performer who influenced generations of artists....has left. You were AWESOME #LittleRichard!!! Your talent will reverberate forever. Well done sir. Rest well❤ pic.twitter.com/PsFH4SOUZy
— Viola Davis (@violadavis) May 9, 2020
इनके निधन से पूरा हॉलीवुड जगत शोक में है। कई बड़े-बड़े कलकार लिटिल रिचर्ड के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। हॉलीवुड जगत समेत दुनिया भर से उनके फैन्स अपने-अपने तरह से अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़े: CBSE: 1 से 15 जुलाई के बीच होंगे दसवीं-बारहवीं के बकाया पेपर
from Entertainment News https://ift.tt/3bnioLU
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments