Responsive Ad

5,000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए विवेक ओबेरॉय, सीधे खातों में पैसे करेंगे ट्रांसफर

नई दिल्ली। देश में फैले कोरोना वायरस से लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसकी वजह से आम आदमी से लेकर गरीब आदमी कई मुश्किलों का सामना कर रहे है। इसी बीच अब बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय पांच हजार दिहाड़ी मजदूरों की मदद कर रहे हैं, ताकि गरीबों और उनके परिवार की मदद हो सके।  

Vivek Oberoi

अभिनेता और फिनटेक स्टार्ट-अप फाइनेंसपीर के संस्थापक रोहित गजभिये ने मिलकर मिल मजदूरों, घरेलू सहायकों, ड्राइवरों जैसे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद का जिम्मा उठाया है। विवेक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, 'हमने देखा कि लॉकडाउन के कारण कुछ प्रवासी मजदूर यहां फंसे हुए हैं।  उनमें से कई ऐसे हैं जो अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को भी पूरा करने में सक्षम नहीं हैं।  

Vivek Oberoi

वे अपने बच्चों के लिए भोजन, घर का किराया देने और आवश्यक वस्तुएं खरीदने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। इसलिए हमने 5,000 से अधिक परिवारों की मदद करने का फैसला किया है।' उनकी पहल 'सपोर्ट एड एंड हेल्प द हेल्पलेस -साथ' के तहत पैसे सीधे श्रमिकों के खातों में ट्रांसफर किया जाता है ताकि उन्हें उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए नकद सहायता मिल सके।  

Vivek Oberoi

विवेक ने कहा कि हमने सोशल मीडिया पर भी इस पहल को आगे बढ़ाया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों पर इसका प्रभाव पड़े और लोग इन लोगों की मदद के लिए आगे आएं। 

यह खबर भी पढ़े: किम कर्दाशियां का न्यू लुक देख आप भी हो जाएंगे SHOCKED, फैन्स ने पूछा- बालों में ये तीसरा हाथ किसका है?



from Entertainment News https://ift.tt/3foV83j
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments