Responsive Ad

50 साल की उम्र में Sridevi ने बोल्ड फोटोशूट से मचा दिया था तहलका, सुर्खियों में बनी रही ये तस्वीर

नई दिल्ली। बॉलीवुड की श्रीदेवी (Sridevi)हवा हवाईगर्ल श्रीदेवी भले ही इस दुनिया को (Sridevi death)अलविदा कह चुकी हों, लेकिन उनसे जुड़ी पुरानी यादें हमेशा दर्शकों के दिलों पर राज करती रहेंगी। उन्होनें ना केवल अपने सुंदरता से लोगों का दिल जीता, बल्कि अपने अभिनय कौशल को वो हमेशा हमेशा के लिए पीछे छोड़ गईं, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। ऐसे ही एक यादगार लम्हां इन दिनों उनकी एक तस्वीर से जुड़ा है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है

best-mom_sri.jpg

श्रीदेवी(Sridevi photoshoot for magazine) की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख यंग ऐक्ट्रेसेस के भी पसीने छूट जाते है। 50 की उम्र में भी इस ऐक्ट्रेस ने जो ग्लैमर तस्वीरों से अपना जलवा बिखेरा था, उसके आगे सभी हसीनाएं फेल होती दिखी थीं।

इस ऐक्ट्रेस(Sridevi photoshoot for Vogue magazine) ने 50 साल में वोग मैगजीन के लिए एक खास फोटोशूट करवाया था। और इस फोटोशूट की थीम थोड़ी बोल्ड रखी गई थी। श्रीदेवी को सिडक्टिव टीचर के अवतार में दिखाया गया था। उनके हर लुक में बोल्डनेस के एलिमेंट को बखूबी से दर्शाया गया था। इस लुक में एक्ट्रेस(Sridevi bold look) ने अपने बोल्ड अवतार से हॉटनेस का तड़का लगाया था।

ridevi11.jpg

किसी फोटोशूट में वो वन टोन सूट पहने नजर आई थीं।तो किसी में वो रेड लेटेक्स ड्रेस और चेकर्ड प्रिंट का सूट पहनी भी दिखी थीं। श्रीदेवी ने एक फोटो डेस्क पर बैठकर खिंचवाया था, जिसमें वह ग्रीन ऑफ शोल्डर सैटन गाउन पहनी दिखी थीं।

कवर पेज के लिए श्रीदेवी ने खूबसूरत पिंक रफल गाउन पहना था। इसमें फ्रंट पर रोज पैटर्न था, तो वहीं नेकलाइन को बोट शेप ऐंड प्लंजिंग रखा गया था। ऐक्ट्रेस के बालों को बैक पफ स्टाइल देते हुए साइड पार्टिशन दिया गया था। इस तस्वीर में श्रीदेवी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3eDnplI
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments