लॉकडाउन बढ़ा तो OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म गुलाबो सीताबो

मुंबई। कोरोना वायरस महामारी की वजह से फिल्म इंडस्ट्री के सभी काम प्रभावित हुए है। इस साल अप्रैल और मई के महीने में कई बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली है। मगर कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अभी फिल्मों के रिलीज के आसार कम ही है। इस महामारी के वजह से कई फिल्मों के रिलीज कैंसिल कर दी गई है या उसको आगे बढ़ा दिया गया है। अब वहीं कई फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की बात चल रही है। नुकसान से बचने के लिए कुछ फिल्मों को थिएटर की बजाए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है।
वहीं अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सीताबो' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। शूजित सरकार के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। शूजित सरकार ने अपनी फिल्म 'गुलाबो सीताबो' को बड़े पर्दे पर रिलीज करना चाहते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर वह इसे डिजिटल पर रिलीज करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आज जो हालात हैं किसी ने इसके बारे में नहीं सोचा होगा, इसलिए अगर जरूरत पड़ी तो मैं डिजिटल रिलीज के लिए तैयार हूं, लेकिन 3 मई के बाद ही कोई फैसला लेंगे।
फिल्म की कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे। फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ की शूटिंग लखनऊ में हुई है। फिल्म की कहानी मकान मालिक और किराएदार के बीच चलती रहने वाली खींचतान पर आधारित है।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक खानदानी नवाब बने हैं, जिनकी हवेली में आयुष्मान किराएदार के रूप में रहने आते हैं। फिल्म की कहानी स्थानीय हास्य और गीतों से भरी है, जिसमें आम आदमी के दिन-प्रतिदिन के संघर्ष को दिखाया गया है।
यह खबर भी पढ़े: फिर सड़क किनारे बिखरे मिले नोट, ग्रामीणों में दहशत, पुलिस ने नोटों को जांच के लिए भेजा
यह खबर भी पढ़े: Coronavirus Live Update India: कोरोना के मामले 30 हजार के करीब, 7027 हुए स्वस्थ, 937 लोगों की मौत
ऐसी ही ताजा खबरों व अपडेट के लिए डाउनलोड करे संजीवनी टुडे एप
from Entertainment News https://ift.tt/2SxD3qf
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments