Responsive Ad

Lockdown में आलिया भट्ट बनीं फोटोग्राफर, गर्ल गैंग से की वीडियो चैट

मुंबई। लॉकडाउन के दौरान आलिया भट्ट नियमित रूप से परिवार और दोस्तों के साथ बात करती रहती है। आजकल आलिया भट्ट फोटोग्राफर भी बन गई हैं। आलिया का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा  है, जिसमें वह गर्ल गैंग के वीडियो चैट में नजर आ रही हैं। आलिया ने हाल में अपने गर्ल गैंग के साथ की वीडियो चैट की एक झलक साझा की है, जहां उन्हें लैपटॉप पर चैट विंडो की तस्वीर लेते हुए देखा जा सकता है। इंस्टाग्राम पर अपनी चैट की एक तस्वीर साझा करते हुए आलिया ने लिखा-'अकेले एक साथ।'  

लॉकडाउन में अभिनेत्री वीडियो कॉल के माध्यम से अपने अच्छे दोस्तों के साथ संपर्क में है। वीडियो चैट में आलिया भट्ट अपने खास छह दोस्तों से जुड़ी हुई है। तस्वीर में सभी के चेहरे पर मुस्कान है। आलिया के पोस्ट पर सेलिब्रेटी के साथ उनके प्रशंसकों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

मशहूर फोटोग्राफर विरल भियानी ने लिखा-'जूम नया राजा है।' वहीं एक प्रशंसक ने लिखा-'अद्भुत।' दूसरे ने लिखा-'यादें रह जाती हैं।' वहीं अन्य ने लिखा-'आलिया कैसे हैं रणबीर कपूर? 'एक और प्रशंसक ने लिखा-'तुम्हारी हसीन मुस्कान ने मेरे दिन को और बेहतर बना दिया।' दूसरे प्रशंसक ने लिखा-'बहुत खूबसूरत।' 

अभिनेत्री आलिया भट्ट जल्द ही रणबीर कपूर के साथ अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'आरआरआर', 'सड़क 2, 'तख्त' में दिखाई देंगी। आलिया भट्ट फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में माफिया क्वीन का किरदार निभाने वाली है।

यह खबर भी पढ़े: फिर सड़क किनारे बिखरे मिले नोट, ग्रामीणों में दहशत, पुलिस ने नोटों को जांच के लिए भेजा

यह खबर भी पढ़े: Coronavirus Live Update India: कोरोना के मामले 30 हजार के करीब, 7027 हुए स्वस्थ, 937 लोगों की मौत

ऐसी ही ताजा खबरों व अपडेट के लिए डाउनलोड करे संजीवनी टुडे एप



from Entertainment News https://ift.tt/2xlN56m
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments