Responsive Ad

शादी की सालगिरह की तैयारी में जुटी बिपाशा बसु, पति के लिए बनाये बेसन के लड्डू

मुंबई। अभिनेत्री बिपाशा बसु इन दिनों फिल्मों से बेशक दूर है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है। बिपाशा बसु ने हाल ही में इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने अभिनेता पति करण सिंह ग्रोवर के लिए बेसन के लड्डू बना रही है। अभिनेत्री बिपाशा बसु ये लड्डू अपनी शादी की सालगिरह को सेलिब्रेट करने के लिए बना रही है। 30 अप्रैल को बिपाशा और करण की शादी की चौथी सालगिरह है। दोनों इस खास दिन को घर पर ही सेलिब्रेट करने की तैयारी में लगे हैं। क्योंकि कोरोना के चलते देश में 3 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है। बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा-'चौथी सालगिरह (मंकीवर्सरी) की तैयार,  उनका फेवरेट बेसन के लड्डू बना रही हूं!'

बिपाशा अपने अभिनेता पति करण सिंह ग्रोवर को प्यार से मंकी कह कर बुलाती है। इस वीडियो में बिपाशा बताती है कि उन्हें ये रेसिपी मलाइका अरोड़ा व शेफ चीनू ने दी है। करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में एक्ट्रेस बता रही हैं कि बेसन के लड्डू कैसे बनाते हैं। इस दौरान वीडियो के अंत में जब लड्डू बनकर तैयार हो जाते हैं तो करण सिंह ग्रोवर भी इन्हें देखकर काफी खुश हो जाते हैं। इसके बाद करण-बिपाशा से कहते हैं ये तो इतने सारे लड्डू हैं कि पूरा गांव खा ले। इसका जवाब देते हुए बिपाशा कहती हैं कि ये पूरे गांव के लिए नहीं है, बल्कि पूरे महीने के लिए है!'

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को उनके फैंस पसंद कर रहे हैं। बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर साल 2015 में आई फिल्म 'अलोन' के सेट पर मिले थे। यह करण की फिल्म डेब्यू थी।फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों में दोस्ती और फिर प्यार हुआ जिसके बाद दोनों ने 30 अप्रैल, 2016 को शादी कर ली।

यह खबर भी पढ़े: फिर सड़क किनारे बिखरे मिले नोट, ग्रामीणों में दहशत, पुलिस ने नोटों को जांच के लिए भेजा

यह खबर भी पढ़े: Coronavirus Live Update India: कोरोना के मामले 30 हजार के करीब, 7027 हुए स्वस्थ, 937 लोगों की मौत

ऐसी ही ताजा खबरों व अपडेट के लिए डाउनलोड करे संजीवनी टुडे एप



from Entertainment News https://ift.tt/3cXSq2G
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments