विश्व नृत्य दिवस पर फ्री ऑनलाइन डांस महोत्सव की मेजबानी करेगी माधुरी दीक्षित

मुंबई। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने लॉकडाउन के दौरान फ्री ऑनडाइन डांस सेशन शुरू की है। डांस के जरिए लोगों को तनाव दूर करने का मौका दे रही हैं। दो दिवसीय ऑनलाइन डांस महोत्सव 29 अप्रैल को विश्व नृत्य दिवस पर शुरू होगा। यह महोत्सव माधुरी की नृत्य अकादमी डांस विद माधुरी द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव में कोरियोग्राफर फराह खान और सरोज खान, माधुरी और कथक के दिग्गज बिरजू महाराज द्वारा किया गया प्रदर्शन शामिल है।
माधुरी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को अपने घरों में कुछ नया सीखने और डांस के जरिए अपने तनाव दूर करने का अवसर देना है। हाल ही में उन्होंने फेमस डांस लर्निंग लेशन 1 अप्रैल से ऑनलाइन फ्री जारी किए गए हैं। ये 30 अप्रैल तक उनकी वेबसाइट पर निशुल्क है। उनकी ऑनलाइन लर्निंग एकाडमी लॉकडाउन के दौर में शुरू की गई, ताकि लोगों का ध्यान कोरोना से हटाया जा सके।
बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' यानी माधुरी दीक्षित ने कहा कि दो दिवसीय ऑनलाइन डांस महोत्सव के दौरान सर्वश्रेष्ठ डांसरों, कोरियोग्राफरों और इंडस्ट्री के एक्सपर्ट से सीखना को मिलेगा। यह फेस्टिवल डांस विद माधुरी इंस्टाग्राम, यूट्यूब और उनकी वेबसाइट पर होगा। हाल में माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने ने कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान दिया था।
यह खबर भी पढ़े: फिर सड़क किनारे बिखरे मिले नोट, ग्रामीणों में दहशत, पुलिस ने नोटों को जांच के लिए भेजा
यह खबर भी पढ़े: Coronavirus Live Update India: कोरोना के मामले 30 हजार के करीब, 7027 हुए स्वस्थ, 937 लोगों की मौत
ऐसी ही ताजा खबरों व अपडेट के लिए डाउनलोड करे संजीवनी टुडे एप
from Entertainment News https://ift.tt/2xi2BA1
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments