Responsive Ad

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’: जब शो से पोपटलाल को कर दिया गया था बाहर, बाद में एक्टर ने मांगी थी माफी

नई दिल्ली । टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों क मुताबिक, इस शो में पत्रकार पोपटलाल का किरदार निभाने वाले अभिनेता श्याम पाठक इन दिनों चर्चा में है। इस शो में वे अपनी होने वाली शादी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं जो कभी नहीं हो पाती है। 

Popatlal

इस शो में एक बार उन्हें निकाल दिया गया था। इसकी वजह थी उनका अनप्रोफेशनल बिहेवियर। हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी। दरअसल, हुआ यूं था कि जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी लंदन में एक स्टेज शो परफॉर्म करने जाने वाले थे। वह गए भी। जब वहां पहुंचे तो दर्शकों ने उनसे शो के किरदार पत्रकार पोपटलाल के साथ परफॉर्मेंस देने की अपील की। ऐसे में जेठालाल ने अपने फैन्स को निराश न करते हुए पोपटलाल को फोन किया। पोपटलाल इंडिया में थे और जेठालाल के लंदन जाने के कारण शो की शूटिंग आगे बढ़ा दी गई थी। 

Popatlal

जेठालाल की बात मानकर पोपटलाल ने स्टेज शो करने के लिए हामी भर दी। लेकिन, उसके फौरन बाद वह लंदन पहुंच गए। पोपटलाल लंदन पहुंच गए हैं, इसकी जानकारी उन्होंने तारक मेहता के क्रू को नहीं दी। जेठालाल और पोपटलाल की परफॉर्मेंस लंदन में तो अच्छी रही लेकिन तारक मेहता के सेट पर तनाव बढ़ गया। 

Popatlal

प्रोड्यूसर्स पोपटलाल से नाराज हो गए। जब पोपटलाल वापस सेट पर आए तो बात इतनी बढ़ गई कि पोपटलाल की शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी से बहस हो गई। और ऐसे में उन्हें शो को छोड़ना पड़ा। वह चार दिन घर पर रहे। लेकिन बाद में उन्होंने जब माफी मांगी तो प्रोड्यूसर्स ने उन्हें शूट करने के लिए दोबारा बुला लिया। 

यह खबर भी पढ़े: अभिषेक बच्चन ने एक स्केच पेंटिंग के लिए दिए 1 लाख रुपए, फराह ने कहा- थैंक्यू मैड, बड़े दिल वाले पागल लड़के



from Entertainment News https://ift.tt/2KBf3hk
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments