Responsive Ad

प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी कोरोना पॉजिटिव, अब पूरी फैमिली का भी होगा टेस्ट

नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'रा वन' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' के निर्माता करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। जिसके बाद शजा को नानावती अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है। 

खबरों के अनुसार, करीम मोरानी जुहू स्थिति अपने घर में रहते हैं। म्यूनिसपल कॉर्पोरेशन जल्द ही मोरानी के घर को सैनिटाइज करेगी। फिलहाल उनके पूरे घर को लॉकडाउन कर दिया गया है। इस बिल्डिंग में कुल नौ लोग रहते हैं। उन सभी का टेस्ट भी किया जाएगा। अनुमान है कि ये जुहू का पहला केस है।

fg

बता दें कि करीम मोरानी शाहरुख खान के करीबी दोस्त हैं। बॉलीवुड की हर बड़ी पार्टी ऑर्गनाइज करने का श्रेय भी मोरानी परिवार को ही जाता है। इस सयम शजा मोरानी का कोरोना पॉजिटिव आना काफी चिंताजनक है क्योंकि जुहू में उनके अलावा अमिताभ बच्चन,ऋतिक रोशन जैसे बड़े सितारे भी रहते हैं।  

fg

इससे पहले सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। चार बार कोरना पॉजिटिव आने के बाद कनिका की पांचवी रिपोर्ट में कोरोना निगेटिव आई है। हालांकि, डॉक्टर का कहना है कि अगली रिपोर्ट भी नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा। 

यह खबर भी पढ़े:Lockdown: गांव में फंसी यह टीवी एक्ट्रेस, घर में नहीं हैं नहाने का बाथरूम, टीवी और.. देखें VIDEO



from Entertainment News https://ift.tt/2V0Gaaq
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments