मुस्कुराएगा इंडिया के साथ आया बॉलीवुड, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की इस पहल की सराहना
नई दिल्ली । पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही है। इस खतरनाक वायरस से लड़ने में पूरा देश एक साथ खड़ा नजर आ रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री भारत को इस संकट की घड़ी से हरसंभव मदद कर रहा है। हाल ही में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने एक प्रेरक गाना बनाया है, जिसका टाइटल 'मुस्कुराएगा इंडिया' है। यह गाना कोरोनो वायरस संकट के बीच लोगों को आशा देने का प्रयास करता है। कौशल किशोर द्वारा लिखे गए इस गीत को विशाल मिश्रा ने गाया और संगीतबद्ध किया है। इस गाने को 6 अप्रैल को रिलीज किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मुस्कुराएगा इंडिया' पहल की सराहना की है। नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर गाने का वीडियो शेयर लिखा-'फिर मुस्कुराएगा इंडिया...फिर जीत जाएगा इंडिया...। भारत लड़ेगा भारत जीतेगा! हमारी फिल्म बिरादरी द्वारा अच्छी पहल।'
'मुस्कुराएगा इंडिया' का वीडियो पीएम नरेंद्र मोदी के राष्ट्र को दिए गए संबोधन से शुरू होता है, जिसमें वह भारत के लोगों को आश्वस्त करते हुए दिखाई देते हैं कि हम इन कोशिशों से विजयी होंगे। इस गाने में अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, विक्की कौशल, राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना, कृति सेनन, भूमि पेडनेकर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह, अनन्या पांडे, आरजे मलिष्का, शिखर धवन और अन्य बॉलीवुड कलाकार हैं, जो अपने घरों से उम्मीद देते नजर आ रहे हैं।
'मुस्कुराएगा इंडिया' केप ऑफ गुड फिल्म्स और जैकी भगनानी के म्यूजिक लेबल जे जस्ट म्यूजिक द्वारा प्रस्तुत किया गया है। जैकी भगनानी ने कहा कि यह गाना सभी भारतीयों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए समर्पित है। अक्षय कुमार और मैंने महसूस किया कि संकट के इस घड़ी में केवल आशा पर उम्मीद कायम होती है और वहीं से हमें इस गाने का विचार आया। हमारे सभी दोस्तों को एक बहुत बड़ा धन्यवाद, जिन्होंने हमें इसे एक साथ लाने में मदद की है।
यह खबर भी पढ़े:सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शॉर्ट फिल्म 'फैमिली', काला चश्मा ढूंढते दिखें ये सुपरस्टार
from Entertainment News https://ift.tt/2UOTQX4
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments