सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शॉर्ट फिल्म फैमिली, काला चश्मा ढूंढते दिखें ये सुपरस्टार
नई दिल्ली । कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लॉकडाउन के दौरान देश के आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटी भी अपने घरों में हैं। कई बॉलीवुड हस्तियां लोगों से घर में सुरक्षित रहने की अपील कर रही है। वहीं बॉलीवुड के कुछ कलाकार ऐसे हैं जो घर पर ही अपनी रचनात्मकता को बेहतरीन तरीके से पेश कर रहे हैं। सोमवार शाम को एक शॉर्ट फिल्म 'फैमिली' रिलीज हुआ। शॉर्ट फिल्म 'फैमिली' में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत, अभिनेता रणबीर कपूर, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, अभिनेत्री आलिया भट्ट, पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ, तेलुगु सिनेमा के चिरंजीवी, मलयालम सिनेमा के मोहनलाल और ममूटी, मराठी सिनेमा से सोनाली कुलकर्णी, बंगाली सिनेमा से प्रोसेनजीत चटर्जी और कन्नड़ सिनेमा के शिवा राजकुमार शामिल हैं।
शॉर्ट फिल्म 'फैमिली' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। शॉर्ट फिल्म की शुरुआत बिग बी अपने धूप के चश्मे से करते हैं और दिलजीत उन्हें खोज में मदद करते हैं। वह रणबीर की मदद लेती है और दोनों बाकी सभी से पूछते हैं। अमिताभ बच्चन ने सोमवार को अपनी शॉर्ट फिल्म 'फैमिली' को शेयर कर लिखा-'जब आप देखते हैं कि इसका कारण उस विचार से अधिक है जिसका आपने सपना देखा था .. इस ऐतिहासिक प्रयास को करने में मेरे सभी सहयोगियों और दोस्तों के लिए अपार खुशी और आभार! हम एक हैं और इसको मिलकर दूर करेंगे! जय हिन्द।'
अमिताभ ने इससे पहले ट्वीट किया था-'कभी-कभी असंभव संभव है! कभी-कभी एक विचार फलीभूत होता है! कभी-कभी जब आप तलाश करते हैं तो आपको मिलता है! पहले कभी इस तरह का प्रयास नहीं किया गया था! हम एक हैं ! देंखे 'फैमिली'।' यह फिल्म न केवल लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का काम करेगी, बल्कि दर्शकों का मनोरंजन भी करेगी। अमिताभ बच्चन ने फिल्म को यह बताकर समाप्त किया कि सभी ने अपने घर से बाहर निकले बिना वीडियो शूट किया। उन्होंने कहा कि हर कलाकार ने अपने घर में अपने-अपने हिस्से की शूटिंग की है। घर से कोई बाहर नहीं निकला। आप भी कृपया घर के अंदर रहें। इस खतरनाक कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित रखने का यही एकमात्र तरीका है। घर में रहें, सुरक्षित रहें।
T 3493 - When you see that the cause is greater than the idea you dreamt of .. there is just immense joy and gratitude for all my colleagues and friends in the making of this historic effort !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 6, 2020
WE ARE ONE and WE SHALL OVERCOME ! Jai Hind ! https://t.co/WoquwkSyqT
वीडियो में अमिताभ ने कहा कि भारतीय सिनेमा एक बड़ा परिवार है और हर कोई इसमें एक साथ है। लेकिन हमारे पीछे एक और बड़ा परिवार है जो हमारा समर्थन करता है और हमारे साथ काम करता है और वह हैं हमारे वर्कर्स और दैनिक वेतन भोगी, जो लॉकडाउन के कारण बहुत कठिनाई का सामना कर रहे हैं। हम सभी एक साथ आए हैं और फंड जुटाने के लिए प्रायोजकों और टीवी चैनल के साथ मिलकर काम किया है। इससे जितना भी फंड इक्ट्ठा होगा हम उनको देंगे, ताकि उन्हें इन कठिन समय में कुछ राहत मिल सके। शॉर्ट फिल्म 'फैमिली' प्रसून पांडे द्वारा निर्देशित है।
T 3493 - Sometimes the impossible is possible ! Sometimes an idea does unfold fruitfully ! Sometimes when you seek you get ! Never before was something like this attempted !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 6, 2020
WE ARE ONE ! Watch ‘Family’ #TonightAt9OnSony pic.twitter.com/J30VcLCG7X
यह खबर भी पढ़े:60 के दशक में कुल 121 हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड हैं 'जंपिंग जैक' के नाम, जानिए कैसा रहा उनका फिल्मी सफर
from Entertainment News https://ift.tt/2V8AQ4Q
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments