द अवेंजर्स की एक्ट्रेस ऑनर ब्लैकमैन ने दुनिया को कहा अलविदा
डेस्क । हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऑनर ब्लैकमैन का 94 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने जेम्स बॉन्ड सिरीज की फिल्म 'गोल्डफिंगर' में बॉन्ड गर्ल का किरदार निभाया था। इस किरदार से उन्हें काफी सुर्खियां बटोरी थी। उनके निधन की खबर की पुष्टि द गार्जियन ने की है।
अखबार से बातचीत में अभिनेत्री के परिवार ने कहा, 'ब्लैकमैन सिर्फ एक अच्छी अभिनेत्री ही नहीं बल्कि एक अच्छी मां और दादी भी थीं। उनकी आवाज में एक जादू था और वो अपने काम को लेकर बहुत जुनूनी थीं। उन्होंने सिनेमा की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बनाया था। वो हम सभी के बीच हमेशा जिंदा रहेंगी।'
In a statement to the Guardian newspaper from Honor's family "It’s with great sadness that we have to announce the death of Honor Blackman aged 94. She died peacefully of natural causes at her home in Lewes, Sussex, surrounded by her family.
— Honor Blackman (@honorblackman01) April 6, 2020
ब्लैकमैन के निधन के साथ ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें याद कर रहे हैं। आम सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही साथ हॉलीवुड के सितारे भी उनको याद कर रह हैं और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
Farewell Honor Blackman. She will live forever as Pussy Galore in ‘Goldfinger’. @007 pic.twitter.com/Ae7BarFbjT
— David Walliams (@davidwalliams) April 6, 2020
“Today we mark the passing of a film icon, Honor Blackman who shall forever be remembered as Pussy Galore in Goldfinger. She was an extraordinary talent and a beloved member of the Bond family. Our thoughts are with her family at this time.” Michael G. Wilson and Barbara Broccoli pic.twitter.com/pXnidipKLJ
— James Bond (@007) April 6, 2020
I loved the cool unassailable pragmatism of Honor Blackman. Part SOE operative, part deb who could use karate on men who were NSIT. I remember sitting slack jawed when she told me, very matter of factly, an anecdote about her Avengers leather gear. pic.twitter.com/bI7YENhnKP
— Matthew Sweet (@DrMatthewSweet) April 6, 2020
ऑनर ब्लैकमैन के निधन से उनके फैन्स में काफी निराशा है। भारत में भी इस अभिनेत्री को खूब पसंद किया जाता है। हालांकि बीते दिनों में जिस तरह से लगातार हॉलीवुड सेलिब्रेटीज की कोरोना के कारण मौत हो रही है, उसमें इनके निधन की वजह कोरोना नहीं बताई जा रही हैं।
यह खबर भी पढ़े:लॉकडाउन की वजह से दुखी हुई ऋचा चड्ढा, बोली- मैं कुछ ऐसा बनाना चाहती थी जिससे लोग मुस्कुराएं
from Entertainment News https://ift.tt/2wZignW
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments