लॉकडाउन की वजह से दुखी हुई ऋचा चड्ढा, बोली- मैं कुछ ऐसा बनाना चाहती थी जिससे लोग मुस्कुराएं
नई दिल्ली । भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 704 नए मामले आए हैं, जो कि अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। एक दिन में 28 लोगों की मौत हुई है। देश में कुल पॉजिटिव मामले 4281 हो गए हैं, जिनमें 3851 मामले सक्रिय हैं, 318 लोग ठीक हुए हैं और अब तक 111 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्डा ने कोरोना के दौरान हुई मौतों के बारें में कहा, “लॉकडाउन के पहले सप्ताह में, मैं इस घातक वायरस के कारण हुई लोगों की मौत और इस लॉकडाउन के कारण परेशान हुए लोगों को देखकर उदास हो गई थी। यह मुझे तनाव दे रहा था। इसलिए मैंने इसके बारे में कुछ करने का फैसला किया। हालांकि, वंचितों के लिए मेरा दान करना जारी है, इसके अलावा मैं कुछ ऐसा बनाना चाहती थी जिससे लोग मुस्कुराएं।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “इस बारे में चिंता करना कि आने वाले समय में क्या छुपा है यह हमें एक अंधेरे में धकेल सकता है। मैं इस बीमारी और इसके प्रभाव का मजाक नहीं उड़ा रही हूं। बस मैं यह बताना चाहती हूं कि कई बार इन स्थितियों में, कभी-कभी विचित्र समाचार भी हो सकते हैं जो आपको चकित कर सकते हैं।”
खबर हैं कि ऋचा चड्ढा और अली फज़ल की शादी पोस्टपोन हो गई है। दोनों इसी अप्रैल मुंबई में शादी करने वाले थे। लेकिन कोरोना वायरस के चलते अब दोनों की शादी अप्रैल में नहीं अक्टूबर में होगी। आपको बता दें कि ऋचा अक्सर सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बात करती है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋचा की आने वाली फिल्मों में साउथ की स्टार शकीला की बायोपिक, अनुभव सिन्हा की फिल्म अभी तो पार्टी शुरु हुई है, घूमकेतू और फुकरे के किरदार भोली पंजाबन पर बन रही फिल्म है।
यह खबर भी पढ़े:उर्वशी रौतेला ने पहनी टाइट ड्रेस, यूजर बोले- इस आग को नियंत्रित करने के लिए कोई व्यक्ति फायर ब्रिगेड को बुलाओ
from Entertainment News https://ift.tt/2yx9fCH
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments