Responsive Ad

करीम मोरानी की बड़ी बेटी शजा मोरानी भी कोरोना पॉजिटिव, नानावटी हॉस्पिटल में कराया एडमिट

नई दिल्ली । शाहरुख खान की फिल्म 'रा वन' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' के निर्माता करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। जिसके बाद शजा को नानावती अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है। खबरों के अनुसार, करीम मोरानी जुहू स्थिति अपने घर में रहते हैं। म्यूनिसपल कॉर्पोरेशन जल्द ही मोरानी के घर को सैनिटाइज करेगी। फिलहाल उनके पूरे घर को लॉकडाउन कर दिया गया है। इस बिल्डिंग में कुल नौ लोग रहते हैं। उन सभी का टेस्ट भी किया जाएगा। अनुमान है कि ये जुहू का पहला केस है।

??? ??????

बही अब खबर हैं कि करीम मोरानी की बड़ी बेटी एक्ट्रेस जोआ मोरानी का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है। जिसके कारण उन्हें मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। अपनी तबीयत के चलते दोनों बहनें मुंबई के अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती हैं।  

??? ??????

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शजा मोरानी मार्च के पहले हफ्ते में श्रीलंका से लौटी थीं, जबकि जोया मोरानी 15 मार्च को राजस्थान से मुंबई लौटीं। जब जोया को खांसी जुकाम हुआ तो उन्होंने चेकअप कराने के बारे में सोचा। 

??? ??????

करीम मोरानी ने कहा, "शजा को को लक्षण नहीं थे लेकिन फिर भी उसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं मेरी दूसरी बेटी जयो को कुछ लक्षण थे, जिससे हमने दोनों का टेस्ट कराने के बारे में सोचा। दोनों ही इस समय आइसोलेशन में हैं और दोनों की जांच जारी है।" 

??? ??????

बता दें कि जोआ मोरानी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म ओम शांति ओम में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी। 

??? ??????

यह खबर भी पढ़े:कमल हासन को भारी पड़ा PM मोदी को पत्र लिखना, यूजर्स ने जमकर निकाली भड़ास



from Entertainment News https://ift.tt/3bU4KAH
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments