सिर पर चुन्नी रखकर मंदिरा बेदी ने बनाया कड़ा प्रसाद,बेटे को बताया क्यों है आम खाने से अलग

नई दिल्ली। क्रिकेट कमेंटरी में जाने वाली पहली इंडियन वुमन और एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ( Mandira Bedi ) भी लॉकडाउन के चलते घर में हैं। इस वक्त वो अपने बेटे वीर कौशल ( Vir Kaushal ) और पति राज कौशल ( Raj Kausal ) संग समय बीता रही हैं। जिस तरह सभी सेलेब्स घर पर रहकर कुछ नया-नया ट्राई कर रहे हैं वैस ही मंदिरा भी घर पर रहकर बेटे के लिए कुछ खास पका रही हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की थी। जिसमें वो कुकिंग करती हुई दिखाई दे रही हैं।
बता दें मंदिरा 9 मार्च को ही वीमेन क्रिकट वर्ल्डकप के चलते ऑस्ट्रेलया से लौटी हैं। जब मंदिरा घर पहुंची थी वो कुछ वक्त तक क्वांराइटन में थी। घर आने के बाद उन्होंने 14 दिनों तक अपने पर कड़ी नज़र रखी और क्योंकि 14 दिनों बाद ही आपको कोरोनावायरस के लक्षण शरीर में देखने को मिलते हैं। बीते दिन यानी कि 5 अप्रैल को 9 बजे मंदिरा ने भी अपने परिवार संग लाइट्स ऑफ कर दीए जलाए। जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XbOwyF
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments