जानिए अब कैसी है टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन की तबीयत?

नई दिल्ली । पिछले दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आए हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन की तबीयत में अब पहले से ज्यादा सुधार आ गया है। टॉम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी दी है।

टॉम हैंक्स ने लिखा, ‘हैलो दोस्तों...कोरोनावयरस के लक्षण के दो हफ्ते बाद अब हम बेहतर महसूस कर रहे हैं। न आप इसे किसी को दें, ना किसी से लें। एक दूसरे का ख्याल रखें और मदद करें’।
— Tom Hanks (@tomhanks) March 23, 2020
उन्होंने आगे लिखा, "ऐसे स्थानों पर आश्रय लेना अच्छा रहा, आप किसी को नहीं दे सकते हैं, न ही आप किसी से पा सकते हैं। सामान्य ज्ञान, नहीं? थोड़ी देर के लिए ही जा रहे हैं, लेकिन अगर हम एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं, तो हम मदद कर सकते हैं, जहां हम कर सकते हैं, और कुछ आराम दे सकते हैं यह भी वक्त बीत जाएगा। हम इसका पता लगा सकते हैं।"

बता दें कि 12 मार्च को टॉम हैंक्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी को वो और उनकी पत्नी रीटा कोरोनावायरस से पीड़ित है। इसके कुछ दिन बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट और शेयर किए जिसमें उन्होंने बताया कि रीटा और वो अब धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं।

यह खबर भी पढ़े:दुनिया की इस मॉडल का नहीं कोई जवाब, तस्वीरें देखेंगे तो आप खुद समझ जायेंगे
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2J7J4og
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments