जैकी भगनानी और जूनो चोपड़ा ने मिलाया हाथ, साथ बनाएंगे द बर्निंग ट्रेन का रीमेक

डेस्क। निर्माता जैकी भगनानी और जूनो चोपड़ा ने अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर हाथ मिलाया है। दोनों जल्द ही साथ मिलकर साल 1980 में प्रदर्शित फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' का रीमेक बनाएंगे। यह जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। तरण ने लिखा-'जैकी भगनानी और जूनो चोपड़ा साथ मिलकर साल 1980 में प्रदर्शित रवि चोपड़ा की मल्टीस्टारर फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' का रीमेक बनाएंगे। फिल्म के निर्देशक और मुख्य किरदारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। फिल्म इसी साल फ्लोर पर आएगी।'
वहीं निर्माता जैकी भगनानी भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्ससिटेड हैं।जैकी भगनानी ने ट्वीट किया-'मेरे प्रिय मित्र जूनो चोपड़ा के साथ फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' का रीमेक बनाने की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है।
साल 1980 में प्रदर्शित फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' में धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, हेमा मालिनी, परवीन बॉबी, विनोद मेहरा, डैनी डेन्जोंगपा मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म के रीमेक में कौन-कौन से कलाकार नजर आएंगे यह अभी तय नहीं हुआ है।
जैकी भगनानी इस फिल्म के अलावा साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'कुली नंबर वन' का रीमेक लेकर आ रहे हैं, जिसमें सारा अली खान और वरुण धवन मुख्य भूमिका में है। जैकी भगनानी की फिल्म 'जवानी जानेमन' हाल ही में रिलीज हुई थी।
निर्माता जूनो चोपड़ा की फिल्म 'पति पत्नी और वो' साल 2019 के दिसम्बर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन,भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में थे। अब जूनो चोपड़ा जैकी भगनानी के साथ फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' का रीमेक बनाने की तैयारी में हैं। यह फिल्म इसी साल फ्लोर पर आएगी।
यह खबर भी पढ़े: मध्य प्रदेश: आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया
यह खबर भी पढ़े: पिछले साल ही बन गया था ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे का प्लान, गुजरात से जुड़े हैं तार !
जयपुर में प्लॉट मात्र 289/- प्रति sq. Feet में बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/33jlgat
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments