अमिताभ ने विंटेज कार संग शेयर की तस्वीर, बताया- समय से परे

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता अमिताभ बच्चन के पास काफी सारी कारें मौजूद है। कुछ ही दिन पहले उनके इस खास कलेक्शन में एक और गाड़ी जुड़ गई है। अमिताभ ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो फोर्ड की विंटेज येलो कार संग दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इसे 'समय से परे' बोला है। उन्हें यह कार उनके मित्र अनंत ने उपहार में दी है। अमिताभ ने इस कार की पूरी कहानी अपने ब्लॉग के जरिए साझा की है।
उन्होंने अपने ब्लॉग में इसके संबंध में लिखा है- स्पष्ट रूप से कहानी के पीछे भी एक कहानी होती है...तथा ये तब कही जाएगी जब बातें बंद हो जाएंगी एवं सुनना प्रारंभ हो जाएगा। ये कहानी साल 1950 के शुरुआती दशक की है... जिसे सुलाने का लालच देकर सुनाया जाया था।
आपकी जानकारी हेतु बता दें कि यह विंटेज कार एक चमकदार पीली फोर्ड प्रीफेक्ट है। इसका प्रोडक्शन साल 1938 तथा 1961 के बीच हुआ था। ये यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, यूएस, न्यूजीलैंड, अर्जेंटीना एवं कनाडा में बेची गई थी।
जैसे भी हो, वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ आजकल अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर एवं अभिनेत्री आलिया भट्ट हैं। इसके सिवा वह 'गुलाबो सीताबो', 'चेहरे' व 'झुंड' जैसे फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जौहर बिखेरते हुए दिखाई देंगे।
यह खबर भी पढ़े:इन जबरदस्त फीचर्स संग लॉन्च हुई 7-सीटर प्रीमियम SUV Tiguan Allspace, जानें कीमत
जयपुर में प्लॉट मात्र 289/- प्रति sq. Feet में बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2TW692b
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments