Responsive Ad

लंदन से लौटी बंगाली एक्ट्रेस मिमि रहेंगी 7 दिनों तक क्वारंटाइन में, माता-पिता को भी मिलने से किया मना

नई दिल्ली। बंगाली फिल्म एक्ट्रेस और मिमी तृणमूल काग्रेंस की सांसद मिमि चक्रवर्ती ( Mimi Chakraborty ) लंदन से भारत वापस लौट आई हैं। मिमि ने कहा कि कोरोनावायरस ( Coronavirus ) के चलते वो करीबन 7 दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगी। मिमि जब से भारत आई तब से वो अपने परिवारों से भी मिलने से नहीं गई हैं। एयरपोर्ट पर भी मिमि ने कोरोनावायरस की जांच कराई। मिमि अपनी फिल्म 'बाजी' ( Baazi ) की शूटिंग के चलते वहां गई थी।

बता दें चीन के वुहान से शुरू हुई इस बीमारी ने अब तक 15,307 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। भारत में भी ये बीमारी अपने पैर पसार चुकी है। देश में अब तक इस बीमरी से 8 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 433 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। देश के 75 जिलों में लॉकडाउन हो चुका है। देश को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UtSe3P
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments