जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म एक विलेन 2 में हुई तारा सुतारिया की एंट्री

मुंबई। जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर की आगामी फिल्म 'एक विलेन 2' में अब दिशा पटानी के बाद अभिनेत्री तारा सुतारिया की भी एंट्री हो गई है। इस फिल्म में तारा अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के अपोजिट मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म 'एक विलेन' की अगली कड़ी है। इस फिल्म का निर्देशन भी मोहित सूरी ने ही किया था। यह एक एक्शन फिल्म होगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और जॉन अब्राहम विलेन के किरदार में होंगे। फिल्म में लीड रोल निभा रही अभिनेत्री दिशा पटानी फिल्म में एक्शन करती नजर आयेंगी। इस फिल्म के अलावा दिशा 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में सलमान खान के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म ईद पर फिल्म 22 मई, 2020 को रिलीज होगी।
तारा सुतरिया की फिल्म 'मरजावां' पिछले साल ही रिलीज हुई थी। मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'मरजावां' में तारा के अभिनय को काफी पसंद किया गया था। तारा फिल्म 'एक विलेन 2' के अलावा फिल्म 'तड़प' में नजर आयेंगी। मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'एक विलेन 2 ' का निर्माण एकता कपूर और भूषण कुमार संयुक्त रूप से करेंगे। यह फिल्म अगले साल 8 जनवरी को रिलीज होगी।
यह खबर भी पढ़े: मध्य प्रदेश: आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया
यह खबर भी पढ़े: पिछले साल ही बन गया था ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे का प्लान, गुजरात से जुड़े हैं तार !
जयपुर में प्लॉट मात्र 289/- प्रति sq. Feet में बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2vfkTRy
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments