मोदी के 21 दिन तक लॉकडाउन की घोषणा पर स्वरा भास्कर को आई परिवार की याद, बोलीं- मुझे घर जाना है

नई दिल्ली । कोरोनावायरस के चलते देशभर में पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन घोषित कर दिया है। 21 दिनों तक चलने वाला ये लॉकडाउन एक तरह का कर्फ्यू ही है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस लॉकडाउन जनता कर्फ्यू से भी ज्यादा सख्त होगी। उन्होंने कहा इस वक्त जो जहां है वहीं रुक जाए।

इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पीएम मोदी की ये बात सुनकर अब स्वरा भास्कर को घर की याद आने लगी है।
I WANNA GO HOME 😢😢😢
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 24, 2020
स्वरा ने ट्वीट में लिखा, "मैं घर जाना चाहती हूं..." उन्होंने लिखा कि वो मुंबई में अकेली रहती हैं और अपने परिवार को याद कर रहे हैं। इसलिए वो दिल्ली में अपने परिवार के पास जाना चाहती हैं। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने विचारों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, साथ ही वह समसामयिक मुद्दों पर अकसर जमकर राय भी पेश करती हैं।

आपको बता दें कि भारत में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 500 पार कर गई है। सोमवार को महाराष्ट्र, दिल्ली और पंजाब की सरकारों ने सोमवार को कर्फ्यू लागू कर दिया जबकि भारत के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन हो गया है। साथ ही कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए घरेलू उड़ानों पर भी रोक लगा दी गई है।

यह खबर भी पढ़े:Corona virus: इटली में मचा मौत का तांडव, करीना कपूर ने जताया शोक
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2WGeHNN
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments