कार्तिक-कियारा की ‘भूल भुलैया 2’ में हुई इस दिग्गज अभिनेता की एंट्री
नई दिल्ली । कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग जयपुर में कर रहे है। इस फिल्म 'भूल भुलैया 2' को अनीस बज्मी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में तब्बू भी नजर आएंगी।
वही अब खबर हैं कि इस फिल्म में अभिनेता गोविंद नामदेव की एंट्री हो गयी है। इस फिल्म के अलावा गोविंद नामेदव सलमान खान के साथ फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’में भी नजर आएंगे।
भूल भुलैया 2 में अपने किरदार के बारें में गोविंद ने बताया कि मैं फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हूं। मैं जयपुर में शूटिंग कर रहा हूं। इस पीढ़ी के ऐसे प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करना वास्तव में बहुत अच्छा लगता है। कियारा आडवाणी बेहतरीन ऐक्ट्रेस हैं और कार्तिक आर्यन दिल चुराने वाले आर्टिस्ट हैं। दोनों ने हाल फिलहाल में हिट फिल्में दी हैं और मैं सच में उनके काम और प्रतिभा की प्रशंसा करता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि इसलिए ऐसे स्टार कास्ट के साथ काम करना अच्छा लगता है। वे सच में मुझे काफी सम्मान देते हैं। अनीस बज्मी सच में असाधारण हैं। सब कुछ शानदार है। बता दें कि फिल्म का दूसरा शेड्यूल लखनऊ में मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होगा।
यह खबर भी पढ़े:9 वें दिन आयुष्मान की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और विक्की की 'भूत' ने कमाए इतने करोड़
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2uJOFgV
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments