9 वें दिन आयुष्मान की शुभ मंगल ज्यादा सावधान और विक्की की भूत ने कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली । आयुष्मान खुराना फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फ़िल्में लाते है। उनकी हर फिल्म का कंटेंट दर्शकों को काफी पसंद भी आता है। उनकी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है।
फिल्म के कलेक्शन की बता करें तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ऑफिशियल ट्विटर पर शेयर किए हैं। फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। दूसरे हफ्ते फिल्म ने शुक्रवार को 2.08 करोड़ और शनिवार को 3.25 करोड़ कमाए तेह। अब तक का कुल कलेक्शन 50.17 करोड़ हो चुका है।
#ShubhMangalZyadaSaavdhan witnesses an upward trend on [second] Sat... Crosses ₹ 50 cr... Stronger hold on [second] Sun should place it in a comfortable position [vis-à-vis its economics]... [Week 2] Fri 2.08 cr, Sat 3.25 cr. Total: ₹ 50.17 cr. #India biz. #SMZS
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 1, 2020
फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' आयुष्मान और जितेंद्र कुमार के प्यार की कहानी पर आधारित है। ये दोनों ऐसे लड़के हैं जो एक दूसरे के प्यार में हैं, लेकिन दुनिया को इस जोड़ी का प्यार मंजूर नहीं है। इस फिल्म में गजराज राव, नीना गुप्ता और शिखा तल्सानिया भी अहम भूमिकाओं में हैं।
#Bhoot [Week 2] Fri 1.02 cr. Total: ₹ 25.20 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 29, 2020
वही दूसरी तरफ विक्की कौशल की फिल्म 'भूत' ने 9 दिनों में लगभग 25 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म में विक्की के अलावा भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा भी अहम भमिकाओं में हैं।
यह खबर भी पढ़े:6 मार्च को इन फिल्मों का मचेगा डंका, नंबर 5 कर सकती है 90 करोड़ की ओपनिंग
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/388ZaYQ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments