Responsive Ad

हमारी ईकोसिस्टम से जुड़ीं हर महिला रोल मॉडल हैं : गुल पनाग

नई दिल्ली। अभिनेत्री गुल पनाग ने पर्दे पर कई भूमिकाओं को सफलतापूर्वक अदा किया है। गुल वैसे तो इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं, लेकिन एक रोल मॉडल के तौर पर उन्हें हमेशा से कम आंका गया है। इस पर बात करते हुए उन्होंने आईएएनएस को बताया, "अपने किरदार को एक रोल मॉडल के तौर पर लेना बहुत जरूरी है। जब मैं एक रोल मॉडल की बात करती हूं, तो इसका तात्पर्य सिर्फ मुझसे नहीं है क्योंकि मैं तो एक पब्लिक फिगर हूं। मेरा मानना है कि हममें से सभी अपने आप में एक रोल मॉडल हैं। भारत में महिलाओं को मिलने वाले मौकों के संबंध में कई असमानताएं हैं। महिलाएं अपने मन-मुताबिक चीजें कर पाने में उतनी समर्थ नहीं हैं।"

यह खबर भी पढ़ें: किसी हॉरर डायन से कम नहीं है जैजमिन बीन, तस्वीरें देख निकल जाएगी आपकी चीख

गुल आगे कहती हैं, "मेरा मानना है कि हर वह महिला, जो हमारी इस ईकोसिस्टम का हिस्सा हैं, सभी रोल मॉडल्स हैं क्योंकि इनसे अन्य महिलाओं को प्रेरणा मिलती है। हमारे कंधों पर इसे लेकर कई अहम जिम्मेदारियां हैं।"

--आईएएनएस

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2SjIqMk
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments