Responsive Ad

LOVE AAJ KAL: कार्तिक-सारा के बीच इंटिमेट और किसिंग सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

नई दिल्ली । सारा अली खान और एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल 2 इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। खबर है कि इस फिल्म में कार्तिक-सारा के बीच कुछ इंटिमेट और कुछ किसिंग सीन्स पर सैंसर बोर्ड की कैंची चल चुकी है।  

love aaj kal

खबरों के मुताबिक अब यह सीन्स फिल्म में नहीं दिखाए जायेंगे। बीते दिनों जब फिल्म का ट्रेलर सामने आया था तो लोगों ने कार्तिक-सारा की कैमिस्ट्री को काफी पसंद भी किया था। बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के अनुसार कार्तिक और सारा के लव मेकिंग सीन पर सेंसर बोर्ड ने अपनी कैंची चला दी है।  

love aaj kal

बता दें की इस फिल्म की रिलीज के ठीक पहले सेंसर बोर्ड ने सिर्फ इसके कुछ सीन्स पर कैंची ही नहीं चलाई बल्कि खबर की मानें तो इस के कई सीन्स को ब्लू करने की बात भी कही है। वहीं फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया गया है। 

love aaj kal

प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन

 

इस फिल्म में कार्तिक को दो हीरोइनों के साथ रोमांस करते हुए दिखया गया है, लेकिन अलग-अलग वक्त में। कार्तिक की यह पहली लव स्टोरी दिखाई गई है 1990 में जब वो स्कूल ब्वॉय होते हैं और एक लड़की के प्यार में पागल होते हैं। वहीं दूसरी लव स्टोरी दिखाई है 2020 की यानी आज के जमाने की। 

यह खबर भी पढ़े:Lakame Fashion Week 2020: रैंप पर उतरते ही मलाइका और सई ने फैंस के दिलों पर गिराई बिजलियां, देखें PICS

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/2OWrsPp
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments