Lakame Fashion Week 2020: रैंप पर उतरते ही मलाइका और सई ने फैंस के दिलों पर गिराई बिजलियां, देखें PICS

नई दिल्ली । लैक्मे फैशन वीक के तीसरे दिन बॉलीवुड की हॉट अदाकारा मलाइका अरोड़ा ने रैंप पर अपनी हॉट अदाओं से महफ़िल लूट ली। मलाइका ने इस दौरान लाल लहंगा पहन रखा था। लहंगे में सिल्वर वर्क किया गया है।
हेयर स्टाइल में मलाइका ने लूज मेसी बन बनाया हुआ है। हाइलाइटर रोजी चीक्स और पिंक न्यूट्रल लिपिस्टिक उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं।
मलाइका अरोड़ा फैशन डिजाइनर VARUN CHAKKILAM के लिए शो स्टॉपर बनी थीं।
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मलाइका इस लुक में कितनी अच्छी लग रही थीं।
फिल्म दबंग 3 से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सई मांजरेकर ने इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ प्रॉपर इंडियन ऐसेसरीज कैरी किए थे। गले में कुंदन नेकपीस, ईयरिंग्स, मांग टीका और बिंदी लगाए सईं खूबसूरत नजर आईं।
उनके लहंगे पर सीक्वंस वर्क, पेंट वर्क और बीड्स आदि का काम किया गया था जो उसे रिच डिजाइन दे रहा था। वहीं ब्लाउज पर बीड्स वर्क के साथ ही गोल्डन थ्रेड वर्क दिया गया था।
यह खबर भी पढ़े:वैलेंटाइन डे: बॉलीवुड में अधूरी रह गई इन हस्तियों की प्रेम कहानी
यह खबर भी पढ़े:'दंगल' की पहलवान का 'सूरज पे मंगल भारी' का फर्स्ट लुक जारी, निभा रही हैं मराठी लड़की के किरदार
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/31TNurk
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments