छैया-छैया गाने से छेड़छाड़ मत करो, उसे ओरिजिनल ही रहने दो: मलाइका
नई दिल्ली । बॉलीवुड में आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और फैशन सेंस को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रहती है। उनका साल 1998 में आया गाना छैया-छैया आज भी काफी मशहूर है।
इस गाने को लेकर एक्ट्रेस का मानना है कि आज कल रीमिक्स के ट्रेंड में ए. आर. रहमान के इस कंपोजिशन को फिर से रीक्रिएट नहीं किया जाना चाहिए। छैया-छैया को सुखविंदर सिंह ने और सपना अवस्थी ने अपनी आवाज दी थी, वहीं यह गाना मणिरत्नम की फिल्म दिल से का है। इस गाने के वीडियो में मलाइका अरोड़ा और शाहरुख खान हैं।
आपको बता दें कि मलाइका ने हाल ही में नए डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के एक एपिसोड में इस गाने पर डांस किया था, वहीं उनसे पूछे जाने पर उन्होंने आईएएनएस से कहा, जब आप यह गाना बजाते हैं तो कुछ नहीं किया जा सकता है, बस खड़े होकर डांस करिए। यह आईकॉनिक गाना है। जब मैं इस गाने को शूट कर रही थी तब गीता फराह की सहायक थीं।
उन्होंने आगे कहा, आज के दौर में रीक्रिएशन का दौर चल रहा है। ऐसे कुछ गाने हैं, जिन्हें छुआ नहीं जाना चाहिए। ऐसे कुछ पांच या 10 गाने होंगे। छैया-छैया उनमें से ही एक गाना है। उससे छेड़छाड़ मत करो, उसे ऑरिजनल ही रहने दो।
यह खबर भी पढ़े:एक दूसरे से अलग होने को तैयार कोंकणा-रणवीर, तलाक को लेकर किया केस फाइल
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2T2iXVn
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments