Responsive Ad

एक दूसरे से अलग होने को तैयार कोंकणा-रणवीर, तलाक को लेकर किया केस फाइल

नई दिल्ली । एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी ने हाल ही में तलाक को लेकर कोर्ट में अर्जी दायर की है। खबरों के मुताबिक, ये कपल 5 सालों से अलग रह रहा है। पिछले साल 'तितली' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान रणवीर शौरी ने कबूल किया था कि वे दोनों अलग हो गए हैं। इनके फैंस को इनका अलग अच्छा नहीं लग रहा है। 

kokna

बॉलीवुड लाइफ पर छपी खबर के मुताबिक- रणवीर शौरी ने मीडिया से कहा कि वह और कोंकणा अब रिश्ते में नहीं हैं। कोंकणा से अलग होने के पीछे उन्होंने खुद को जिम्मेदार बताया था। दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है।  साथ ही तलाक को लेकर केस फाइल कर दिया है। 

kokna

बताया जा रहा है कि अगले छह महीनों में इनका ऑफिशियल डिवोर्स हो जाएगा। तलाक की अर्जी डालने से पहले कोंकणा और रणवीर ने काउंसलिंग की मदद ली। हालांकि इसका कोई फायदा नहीं हुआ और दोनों इस बात पर सहमत नहीं हो पाए कि वे आगे भी साथ रहना चाहते हैं। बता दें कि कोंकणा और रणवीर का एक छह साल का बेटा है, जिसका नाम हारुन है।

kokna

बता दें कि कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर ने साल 2010 में शादी की थी। इन दोनों ने ट्रैफिक सिग्नल, मिक्स्ड डबल्स, आजा नचले जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

यह खबर भी पढ़े:बिग बॉस 13 के बाद इस अवॉर्ड शो में सिद्धार्थ-शहनाज करेंगे रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस, देखें VIDEO

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/2I5hjfn
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments