उर्वशी रौतेला का यह वीडियो जमकर हो रहा वायरल, ट्रोलर्स बोले- क्या फूंका है बहन?

नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। उनका हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। जो इंटरनेट पर काफी बार देखा जा रहा है। इस वीडियो में उर्वशी किसी से आई लव यू कहने की मांग कर रही हैं।
दरअसल, उर्वशी ने दिल्ली की लड़कियों की मिमिक्री करते हुए वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'इस वैलेंटाइन वीक दिल्ली की लड़कियां कुछ ऐसी होंगी- आप बोलो आई लव यू, बस एक बार बोल दो.'. वीडियो में उर्वशी जिद करते हुए बार बार आई लव यू कहने को कह रही हैं।
उनके इस वीडियो को अब लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक ट्रोलर ने लिखा- क्या फूंका है बहन? एक ट्रोलर ने लिखा- लगता है बॉलीवुड को दूसरी राखी सावंत मिलने वाली है।
वहीं एक और ट्रोलर ने लिखा- सूखा गांजा। एक ट्रोलर ने लिखा- सस्ता गांजा। एक ट्रोलर ने लिखा- ओवर एक्टिंग के 50 रुपये काट लूं क्या? एक और ट्रोलर ने लिखा- तुम भी राखी सावंत बनने की राह पर निकल पड़ी हो। हम एक और राखी सावंत को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़े:LOVE AAJ KAL: कार्तिक-सारा के बीच इंटिमेट और किसिंग सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
यह खबर भी पढ़े:Lakame Fashion Week 2020: रैंप पर उतरते ही मलाइका और सई ने फैंस के दिलों पर गिराई बिजलियां, देखें PICS
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/38pj7vr
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments