Responsive Ad

आदर जैन संग तारा सुतरिया के अफेयर को लेकर मां रीमा ने कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली । कुछ दिनों पहले कपूर खानदान की शादी में फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। अरमान जैन की शादी में उनके भाई आदर जैन की गर्लफ्रेंड एक्‍ट्रेस तारा सुतारिया भी काफी चर्चा में रहे। 

taara

खबरों के मुताबिक आदर और तारा इन दिनों अफेयर की वजह से भी काफी सुर्ख़ियों में है। अक्सर दोनों एक साथ कई जगहों पर एक साथ दिखाई देते हैं।

taara

अब इस अफेयर के बारें में आदर जैन की मां रीमा जैन से सहयोगी अखबार मिरर ने बात की तो उन्होंने कहा, 'नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं हैं। वे दोनों अभी यंग हैं। हम आगे देखेंगे कि क्या होता है। अभी उन्हें अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने दें और काम करने दें।' हालांकि इन दोनों की रिलेशनशिप को फैमिली की रजामंदी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'जिसको भी हमारा बेटा प्यार करेगा हम उसे पसंद करेंगे।'

taara

वर्क फ्रंट की बात करें तो तारा इन दिनों सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के साथ फिल्म तड़प की शूटिंग कर रही है। यह फिल्‍म 2018 में रिलीज हुई साउथ की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म आरएक्‍स 100 का हिंदी रीमेक होगी। इसे साजिद नाडियाड वाला प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि मिलन लूथरिया इसे डायरेक्‍ट करेंगे।

यह खबर भी पढ़े:'भूत' का पहला गाना 'चन्ना वे' रिलीज, विक्की के साथ दिखी भूमि की जबरदस्त केमिस्ट्री

यह खबर भी पढ़े:'अंग्रेजी मीडियम' ट्रेलर रिलीज से पहले इरफान खान का इमोशनल मेसेज, VIDEO देख आप भी रो पड़ेंगे

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/2SAPcd2
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments