Responsive Ad

भूत का पहला गाना चन्ना वे रिलीज, विक्की के साथ दिखी भूमि की जबरदस्त केमिस्ट्री

नई दिल्‍ली । अभिनेता विक्की कौशल की हॉरर बेस्ड फिल्म 'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' का पहला गाना 'चन्ना वे' रिलीज हो चुका है। इस गाने को सिंगर अखिल सचदेवा और मनशील गुजराल ने गाया है, इस गाने का संगीत और लिरिक्स भी अखिल सचदेवा का ही है।  

 Channa Way

इस गाने में विक्की के साथ भूमि पेडनेकर की पहली झलक भी नजर आई है। फिल्‍म की कहानी समुद्र तट पर बहुत दिनों से पड़े एक जहाज का अनुसरण करती है, यह मुंबई में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है। विक्की कौशल सी बर्ड के सर्वेइंग ऑफिसर पृथ्वी का किरदार निभा रहे हैं। वे श‍िप के बारे में जानने के लिए उसमें खोजबीन करने जाते हैं, जब उनके साथ कुछ अजीब घटनाएं होती हैं। यह इस सीरीज की पहली फिल्म है।  

 Channa Way

धर्मा प्रोडक्‍शन में बनने वाली इस फिल्‍म का निर्देशन नए डायरेक्‍टर भानू कर रहे हैं। फिल्म में विक्की और भूमि के साथ आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में है। यह फिल्‍म इस महीने 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

 Channa Way

यह खबर भी पढ़े:'अंग्रेजी मीडियम' ट्रेलर रिलीज से पहले इरफान खान का इमोशनल मेसेज, VIDEO देख आप भी रो पड़ेंगे

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/2OPcIlj
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments