Responsive Ad

राणा दग्गुबती ने ऐसे कम किया अपना 30 किलो वजन, जानिए उनकी मेहनत और डाइट प्लान

नई दिल्ली । बाहुबली फेम राणा दग्गुबती जंगल पर आधारित एडवेंचर ड्रामा फिल्म 'हाथी मेरे साथी' में नजर आने वाले है। फिल्म में राणा के अलावा एक्टर पुलकित सम्राट, जोया हुसैन और श्रिया पिलगांवकर मुख्य भूमिका में हैं। 

Rana Daggubati

इस फिल्म के लिए राणा ने 30 किलोग्राम वजन कम किया है। मिड-डे से बातचीत करते हुए राणा ने बताया कि कैसे उन्होंने 30 किलो वजन कम किया। उन्होंने कहा- 'प्रभु सर चाहते थे कि फिल्म रियल दिखे। वजन कम करना काफी मुश्किल था क्योंकि मेरी फीजिक हमेशा से बड़ी रही है। पतला दिखने के लिए मैंने फिजिकल ट्रेनिंग ली। साथ ही अपनी डाइट चेंज की'। 

Rana Daggubati

मेरी कसरत पूरी तरह से बदल गई थी। ट्रेनिंग पर पूरा ध्यान दिया गया था। मैंने प्रोटीन युक्त खाना बंद कर दिया और कुछ समय के लिए शाकाहारी बन गया। मैंने नमक खाना भी काम कर दिया। मैंने ये ही डायट फिल्म की शूटिंग के दौरान दो साल तक ली'।

Rana Daggubati

फिल्म में राणा दग्गुबती के किरदार का नाम बनदेव है। 'हाथी मेरे साथी' की कहानी असम के काजीरंगा में हाथी गलियारों को घेरने वाले मनुष्यों की दुर्भाग्यपूर्ण कहानी से प्रेरित हैं। इस फिल्म का नाम तमिल भाषा में 'कादन' और तेलुगु भाषा में 'अरन्या' रखा गया है। 

यह फिल्म प्रभु सोलोमन द्वारा निर्देशित है। इरोस इंटरनेशनल द्वारा निर्मित यह फिल्म 2 अप्रैल, 2020 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।  

यह खबर भी पढ़े:5वें दिन 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' रही सुस्त, कलेक्शन पहुंचा इतने करोड़

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/32tJfmL
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments