#MeToo में इस एक्ट्रेस ने डायरेक्टर पर लगाया आरोप, बोलीं- ऑफिस में बुलाने के बाद मेरे साथ...

नई दिल्ली । #Metoo अभियान के चलते अब बंगाली सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रूपंजना मित्रा ने बंगाली फिल्मों के निर्देशक अरिंदम सील पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। रूपंजना मित्रा ने हाल ही में बंगाली डिजिटल वेबसाइट एबीपी को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में रूपंजना ने #Metoo अभियान पर बात की। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि बंगाली के बहुचर्चित टीवी सीरियल 'भूमिकन्या' की स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए अपने कोलकाता ऑफिस में बुलाने के बाद अरिंदम सील ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया था। यह घटना दुर्गा पूजा के कुछ दिन पहले की ही है। आश्चर्य की बात यह है कि जब शाम को पांच बजे मैं उनके ऑफिस पहुंची तब वहां कोई नहीं था।
यह खबर भी पढ़े:पिंक साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में सपना चौधरी ने लगाया हॉटनेस का तड़का, देखें PHOTO

मुझे बहुत डरावना लगा। अचानक से वह अपने सीट से उठ गए और मेरे सिर पर, पीठ पर हाथ फेरना शुरू कर दिया। ऑफिस में बस वो और मैं थे। मुझे डर लग रहा था कि शायद मैं दुष्कर्म से नहीं बच पाऊंगी और मैं प्रार्थना करने लगी कि कोई वहां आ जाए''।

रूपंजना ने आगे कहा, "थोड़ी देर बाद मैं इसे नहीं सह सकी और मैंने दृढ़ता से उनसे स्क्रिप्ट के बारे में बात करने के लिए कहा। वह शायद समझ गए थे कि मैं उस तरह की औरत नहीं थी, जो उनको बढ़ावा दे। वह अचानक से निर्देशक मोड में आए और मुझे स्क्रिप्ट समझाना शुरू किया और पांच मिनट के भीतर उनकी पत्नी भी ऑफिस में आ गई''।



रूपंजना ने यह साझा किया कि वह उनके ऑफिस से आने के बाद काफी टूट गई थी। वहीं अरिंदम सील ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए कहा, "यह कोई राजनीतिक स्टंट हो सकता है। मुझे नहीं पता कि वह यह सब क्यों कह रही हैं। हम पुराने दोस्त हैं। वह जिस दिन की बात कर रही हैं, उसी दिन ऑफिस से निकलने के बाद उन्होंने मुझे मैसेज किया था कि वह 'काफी उत्साहित हैं'। मेरे पास आज भी वह मैसेज है, मैं दिखा भी सकता हूं। अगर कोई उनके साथ गलत व्यवहार करेगा तो उस इंसान को वह मैसेज क्यों करेंगी?
from Entertainment News https://ift.tt/2snftT6
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments