Responsive Ad

अजय-सैफ की तानाजी की नहीं थम रही रफ्तार, 3 दिनों में ही कमा डाले इतने करोड़

नई दिल्ली । अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान स्टारर फिल्म तानाजी इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। ओम राउत के निर्देशन में बनी तानाजी मराठा साम्राज्य के वीर सैनिक तानाजी पर बनी है। 

यह खबर भी पढ़े:#MeToo में इस एक्ट्रेस ने डायरेक्टर पर लगाया आरोप, बोलीं- ऑफिस में बुलाने के बाद मेरे साथ...

Tanaji

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रविवार को 26 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में फिल्म के तीनों दिन की कमाई (शुक्रवार 15.10, शनिवार 20 करोड़ और रविवार को 26 करोड़) के हिसाब से 61.1 करोड़ की कमाई कर ली है। अगर तानाजी इसी तरह लगातार अपनी कमाई करती रहेगी तो फिल्म इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर बन जाएगी।  

Tanaji

तानाजी के साथ दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' भी 10 जनवरी को रिलीज हुई है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन फिल्म को लेकर हो रहे विरोध की वजह से फिल्म की कमाई पर असर पड़ा है।

Tanaji

प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन

 

तानाजी को भारत में कुल 3880 स्क्रीन्स मिले हैं। इनमें 2डी और 3डी दोनों फॉर्मेट शामिल हैं। वहीं विदेश में फिल्म को 660 स्क्रीन्स मिले हैं, यानी कुल मिलाकर तानाजी को 4540 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया। 
  



from Entertainment News https://ift.tt/2tPJlIe
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments