Responsive Ad

जेएनयू स्टूडेंटस के सपोर्टर्स पर फूटा अनुपम खेर का गुस्सा, बोले- हम इनके मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे

बॉलीवुड डेस्क.देश में चल रहे अराजक माहौल पर अनुपम खेर का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने देशवासियों से अपील की है। इस वीडियो में अनुपम में उन लोगों पर निशाना साधा है जो जेएनयू हिंसा के बाद छात्रों के समर्थन में उतरे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ये वही लोग हैं जो पहले भी इन्टॉलरेंस, लिंचिंग जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरते रहे हैं।


अनुपम ने की अपील : अनुपम खेर ने अपने वीडियो को पाेस्ट करते हुए एक कैप्शन लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है-जब देश के कुछ लोग देश की अखंडता को भंग करने कोशिश करें तो ये हमारा फर्जबनता है कि हम ऐसा ना होने दें। पिछले कुछ दिनो से ऐसा ही माहोल बनाने की कोशिश की जा रही है ऐसे तत्वों द्वारा। ये वो लोग है जो सबसे ज्यादा इन्टॉलरेंटहै। इसलिए हमें संयम, दृढ़ता और एक साथ होकर ऐसे लोगों को बताना है कि भारत हमारा देश है, हमारा अस्तित्व है और हमारी ताक़त है। हम इसे बिखरने नहीं देंगे। जय हिंद!!


वीडियो में अनुपम कह रहे हैं -

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anupam Kher angry Reaction on supporters of JNU students


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37UDArh
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments