Box Office: पहले दिन छपाक ने मचाया धमाल, कलेक्शन पहुंचा इतने करोड़
नई दिल्ली । दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज से पहले इसका काफी विरोध हुआ है। जिससे फिल्म के कलेक्शन में काफी कमी आई है। हालांकि, कुछ जगहों पर अभी भी फिल्म का विरोध किया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़े:इस एक्टर ने तानाजी को बताया एक वाहियात फिल्म, पानीपत इससे 10 गुना ज्यादा बेहतर...
रिपोर्ट के मुताबिक, छपाक के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर बताया कि छपाक ने पहले दिल 5 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। माना जा रहा है कि वीकेंड तक छपाक का कलेक्शन बढ़ सकता है।
#Chhapaak 's All-India Day 1 Early Estimates Nett is around ₹ 5 Crs..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 11, 2020
Expected to grow over the weekend..
बता दें कि 'छपाक' को 'राजस्थान', 'मध्य प्रदेश', 'छत्तीसगढ़' और पुडुचेरी में टैक्स फ्री कर दिया है। वैसे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन
छपाक को भारत में 1700 और विदेश में 460 स्क्रीन्स मिले। कुल 2160 स्क्रीन्स पर छपाक का यह कलेक्शन कम नहीं है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की सच्ची कहानी पर बनी है। फिल्म में दीपिका ने लक्ष्मी का और विक्रांत मैसी ने लक्ष्मी के रियल लाइफ पार्टनर अमोल दीक्षित का किरदार निभाया है।
from Entertainment News https://ift.tt/2QFKHOu
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments